hotal ka kala sach: होटल के कमरे में चल रहा था ये काम, गांव की भोली भाली महिलाओं को बनाया शिकार.
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, देहात में महिलाओं को आकर्षक स्कीम का लालच में लेकर 600-600 रुपए ऐंठने के साथ ही दो और महिलाओं को जोडऩे पर सेलरी शुरू करने का झांसा देकर सैकड़ों महिलाओं से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में कोतवाली थाना में दिव्यांग घाटोल तहसील के जेथोर सेनावासा निवासी बालूराम पुत्र मणीलाल ने आरोपी बांसवाड़ा निवासी विमल शर्मा तथा पीयूष शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।
राजस्थान में यहां 150 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस पर किया था पथराव, कार को लगा दी थी आग और...
होटल से चलाया खेल
रिपोर्ट अनुसार आरोपी डेली सुरक्षित रोडरेड प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक फर्जी कंपनी का संचालन करते हैं। इसके लिए आरोपियों ने बांसवाड़ा के एक होटल में कमरा नंबर नौ किराए पर ले रखा है और वहीं से अपना ऑफिस संचालित कर काम काज किया करते हैं। आरोपी गांवों में जाकर महिलाओं को आकर्षक स्कीम का झांसा देकर प्रत्येक महिला से 600 रुपए लेते हैं और कहते हैं कि वह दो महिलाओं को और जोड़ेंगी तो उनका वेतन शुरू हो जाएगा। रिपोर्ट अनुसार आरोपियों ने इसी तरह धोखाधड़ी करते हुए चंद दिनों में ही करीब एक लाख 27 हजार 200 रुपए ऐंठ लिए और फरार हो गए।
पत्नी को मोबाइल पर मैसेज भेजा और शिक्षक ने काट ली हाथ की नसें, लहूलुहान हालत में पहुंचाया अस्पताल फिर...
दिव्यांग से राशि का तकाजा
रिपोर्ट में परिवादी ने बताया कि वह दिव्यांग एवं गरीब बेरोजगार होने की वजह से आरोपियों के झांसे में आ गया और उसने स्वयं के तथा महिलाओं से एकत्रित की गई राशि आरोपियों को दे दी, लेकिन आरोपी धोखाधड़ी करने के बाद फरार हो गए। ऐसे में अब गांव में महिलाएं उसके घर पहुंचकर हर दिन रुपयों की मांग कर रही है और उसकी बाइक उठा ले जाने की धमकियां दे रही हैं।
