home page

Husband Wife Dispute : प्रेमी के साथ घूम रही थी पत्नी, पति ने देखा तो मौके पर लिया फैसला

Extramarital affair : बीच मार्किट में पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ देख लिया , पति को गुस्सा तो बहुत आया पर उसने बीच सड़क पर ही ऐसा कदम उठाया जिसे देख कर पब्लिक हैरान रह गयी . आइये जानते हैं क्या है ये मामला 

 | 

HR Breaking News, New Delhi :  सोशल मीडिया की दुनिया ऐसी ही जहां हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है. कभी फनी वीडियो तो कभी दिल तोड़ देने वाले वीडियो देखने को मिलते हैं. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है वो हर किसी को हैरान कर रहा है. इसमें एक पति अपनी पत्नी की हरकत से इस कदर टूट जाता है कि उसने तुरंत एक बड़ा फैसला ले लिया. कई लोगों के सामने ही उसने पत्नी को खुद से आजाद कर दिया. लोग भौंचक्के होकर उसे देखते रहे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो कई दिनों से छाया हुआ है. इसे देखने को बाद नेटिजन्स भी शॉक में डूबे हुए हैं.

Noida news : बेटी की शादी के लिए खरीदा 53 लाख का सोना, सब निकला नकली, फिर सुनार को ऐसे सिखाया सबक

पत्नी को बॉयफ्रेंड संग पकड़ा

वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस एक जगह काफी भीड़ जमा है. तभी कैमरे का फोकस दो लोगों पर पड़ता है. पता चलता है कि दोनों पति-पत्नी हैं. शख्स पहले पानी से पत्नी के माथे से सिंदूर को पोंछता है और फिर उसके गले से मंगलसूत्र निकाल लेता है. वीडियो में दी गई जानकारी के अनुसार, दोनों पति-पत्नी हैं. शख्स ने पत्नी को उसके प्रेमी संग पकड़ लिया था जिसके बाद वो टूट गया और कड़ा फैसला ले लिया. उसने अपनी पत्नी को रिश्ते से आजाद कर दिया. ये सब कुछ वीडियो के मुताबिक है. अब ये दृश्य कहां और किस जगह का इसके बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है.

तुरंत दे दी आजादी

हालांकि, वीडियो में दिख रहा सीन किसी प्रैंक का हिस्सा भी हो सकता है. इंडिया डॉट कॉम हिंदी इसकी सत्यता की बिल्कुल भी पुष्टि नहीं करता है. आमतौर पर इस तरह के प्रैंक के वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने का काम करते हैं. इसे humourcentral.teb and memecentral.teb नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी अपलोड किया गया है.

Noida news : बेटी की शादी के लिए खरीदा 53 लाख का सोना, सब निकला नकली, फिर सुनार को ऐसे सिखाया सबक

एक यूजर ने लिखा है, ‘उसे बुरा लग रहा होगा लेकिन उसने अच्छा निर्णय लिया है. आपके लिए बुरा लग रहा है दुनिया ठीक नहीं है.’ दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘उसने बिना उसे चोट पहुंचाए अच्छा काम किया.’ एक और यूजर ने लिखा है, ‘बिल्कुल सही किया है.’