home page

Husband Wife Dispute : पत्नी की सहेली के साथ की शादी और वीडियो रिकॉर्ड करके दुनिया को बताई सच्चाई

Viral video : पत्नी अपनी सहेली को बहुत मिस कर रही थी और वो चाहती थी की उसके साथ खूब सारा टाइम बिताये और इसके लिए पति ने ये काम कर दिया, फिर इसके बाद वीडियो रिकॉर्ड करके पूरी सच्चाई बताई 

 | 
extramarital affair

HR Breaking News, New Delhi : पति-पत्नी के बीच झगड़े से जुड़े सैकड़ों वीडियो सोशल मीडिया की दुनिया में मौजूद हैं. इनमें कई वीडियो ऐसे दिखेंगे जब छोटी सी बात पर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया. कई बार नौबत मारपीट तक पहुंच गई. मगर अभी पति-पत्नी से जुड़ा जो वीडियो सामने आया है वो इन सबसे अलग है. वीडियो एक ऐसे पति से जुड़ा है जिसकी पत्नी की जिद थी कि उसे अपनी फ्रेंड के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड करना है. इधर चालाक पति ने इसका ऐसा हल निकाला कि बेचारी पत्नी अंदर तक हिल गई.

Dhokhebaaz patni : पति के बाहर जाते ही घर पर लवर को बुला लेती थी पत्नी, हिडन कैमरा ने रिकॉर्ड किया सब कुछ

पति ने हिला डाला

पूरे मामले से जुड़ा वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रहा है. कुछ सेकंड के वीडियो में पति बताता है कि उसकी पत्नी की एक इच्छा थी कि उसे अपनी दोस्त के साथ बहुत सारा टाइम स्पेंड करना है. पति तपाक से सवाल पूछता कि क्या उसने वो इच्छा पूरी कर दी है. पत्नी भी खराब मन से हां में जवाब देती है. अब पति कैमरा जब दूसरी तरफ घुमाता है और फिर जो कुछ नजर आता है देखकर हिल जाएंगे. हालांकि बाद में हंसी बहुत आएगी.

दरअसल पति ने कैमरा घुमाते हुए एक दूसरी महिला की तरफ किया और बताया कि वो उसकी दूसरी वाइफ है. पति आगे बताता है कि ये मेरी पत्नी की ही दोस्त है. वो कहता है कि अब दोनों खूब टाइम स्पेंड करो. फ्रेम में ये एक ऐसा दृश्य है जिसे देखकर हंसी रोकना भी मुश्किल हो जाएगा.

पति ने की पत्नी की फ्रेंड से शादी

Dhokhebaaz patni : पति के बाहर जाते ही घर पर लवर को बुला लेती थी पत्नी, हिडन कैमरा ने रिकॉर्ड किया सब कुछ

मजेदार वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है. इसे sutta_gram नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है जिसपर नेटिजन जमकर कमेंट कर रहे हैं. स्पष्ट कर दें कि वीडियो किसी प्रैंक का हिस्सा मालूम होता है. इसे सिर्फ मनोरंजन के रूप में देखा जाए.