India GDP : रिपोर्ट ने उड़ा दिए होश, प्रति व्यक्ति आय को लेकर किया ये खुलासा
India Per Capita Income : किसी भी देश कि तरक्की को मापने का सबसे आसान तरीका है उस देश में रहने वालों की प्रति व्यक्ति आय को मापना जिससे उस देश में रहने वाले लोगों की जीवनशैली के बारे में पता चल जाता है और हाल ही में पेश हुई एक रिपोर्ट ने भारत देश को लेकर ये खुलासा किया है
HR Breaking News, New Delhi : वर्तमान समय में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है लेकिन प्रति व्यक्ति आय के मामले में भारत दुनिया के कई गरीब मुल्कों से भी पीछे है. प्रति व्यक्ति आय में 192 देशों की गणना में भारत का स्थान 142वां है. आपको बता दें कि एक रिपोर्ट के अनुसार लिस्ट में भारत... भूटान-अंगोला और कई गरीब दक्षिण अफ्रीकी देशों से भी नीचे हैं. आपको जानकारी हैरानी होगी कि दुनिया में जो बड़ी अर्थव्यवस्था के देश हैं, उनमें सबसे कम प्रति व्यक्ति आय भारत के ही लोगों की है.
Indian Currency : क्या फिर से चलेंगे 500 और 1000 के नोट, RBI ने दी जानकारी
अमेरिका से इतनी कम है भारत में प्रति व्यक्ति आय
अमेरिका-जर्मनी जैसे विकसित देशों से तुलना करें तो भारत की प्रति व्यक्ति आय क्रमश: 17 से 20 गुना कम है, जहां यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका में औसतन एक व्यक्ति सालाना 80,035 डॉलर कमाता है, वहीं भारत में एक आम शख्स की आमदनी औसतन 2601 डॉलर है. बात जर्मनी की करें तो औसतन यहां प्रति व्यक्ति आय भारत से करीब 20 गुना ज्यादा है. ब्रिटेन के लोगों की आय भारत की तुलना में 18 गुना ज्यादा है. जापान और इटली की बात करें तो यहां के लोग भारत की तुलना में 14 गुना ज्यादा पैसा कमाते हैं.
कई गरीब देशों से भी पीछे है भारत
रिपोर्ट में भारत की हालत इतनी ज्यादा दयनीय है कि कई गरीब मुल्क भी प्रति व्यक्ति आय के मामले में भारत से आगे नजर आते हैं. आप जानकर चौक जाएंगे कि अंगोला, वनॉतु और साओ टोम प्रिंसिपे जैसे गरीब देशों की स्थिति भारत से कहीं बेहतर है. अंगोला में प्रति व्यक्ति आय 3205 डॉलर है, वनॉतु में प्रति व्यक्ति आय 3188 डॉलर है जबकि साओ टोम प्रिंसिपे में प्रति व्यक्ति आय की 2696 डॉलर है. भारत का टारगेट है कि साल 2047 तक वह अपने आप को विकसित देशों की श्रेणी में देखना चाहता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसे में भारत को अपनी प्रति व्यक्ति आय 13000 डॉलर रखनी होगी.
extramarital affair : पति रहता था दूर तो नौकर आया करीब, ऐसे हुई अफेयर की शुरुआत