Indian money : जल्दी बंद हो जायेंगे 500 रूपए के नोट, RBI Governor ने दिया जवाब
HR Breaking News, New Delhi : गुरुवार को भारतीय रिजर्व बैंक (reserve bank of india) ने एमपीसी बैठक के नतीजों का ऐलान किया. लगातार दूसरी बार रेपो रेट (repo rate) में कोई बदलाव नहीं (Repo Rate Unchanged) किया गया है. बैठक में लिए गए फैसलों और उठाए गए बड़े मुद्दों के बारे में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI governor Shaktikanta Das) ने जानकारी शेयर की. ब्याज दरों के बारे में जानकारी देने के साथ ही उन्होंने सर्कुलेशन से बाहर किए गए 2,000 रुपये के गुलाबी नोटों के वापस आने का डाटा भी पेश किया और 500 रुपये के नोट बंद होने की खबरों पर तस्वीर साफ की.
इस महीने बढ़ेगा DA , मिलेगा 3 महीनों का एरियर, खाते में आएंगे 7596+7596+7596= 22788 रूपए
500 रुपये के नोट नहीं होंगे वापस
आरबीआई (reserve bank of india) गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने साफ कर दिया है कि रिजर्व बैंक (reserve bank of india) की चलन में मौजूद 5,00 रुपये के नोटों को वापस लेने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने इस तरह की अटकलों पर भरोसा नहीं करने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने उन बातों को भी सिरे से खारिज कर दिया है कि देश में एक बार फिर से 1,000 रुपये का नोट देखने को मिलेगा.
शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das news) ने बैठक के बाद अपने बयान में कहा कि आरबीआई की न तो 5,00 रुपये के नोट वापस लेने की कोई योजना है और न ही फिर से 1,000 रुपये के नए नोट जारी करने का कोई प्लान है.
अब तक 2000 के कितने नोट वापस?
RBI के गवर्नर शक्तिकांत (RBI governor Shaktikanta Das) दास ने 2,000 रुपये के नोटों की वापसी पर भी बात की और अब तक कितने नोट बैंक में जमा किए जा चुके हैं इसका डाटा भी पेश किया. अपने बयान में उन्होंने कहा कि 2000 नोटों को सर्कुलेशन से बाहर किए जाने के फैसले के बाद से अब तक करीब 50 फीसदी गुलाबी नोट वापस आ चुके हैं.
इस महीने बढ़ेगा DA , मिलेगा 3 महीनों का एरियर, खाते में आएंगे 7596+7596+7596= 22788 रूपए
आरबीआई (reserve bank of india) के मुताबिक, जब बीती 19 मई को जब इन नोटों को बंद करने का ऐलान किया गया था, तब देश में कुल 3.62 लाख करोड़ की के 2000 रुपये के नोट होने का दावा किया गया था, ये आकंड़ा 31 मार्च 2023 तक का था. अब आरबीआई गवर्नर ने कहा है कि इनमें से 1.80 लाख करोड़ रुपये के नोट देश के तमाम बैंकों में वापस आ चुके हैं.