home page

Indian Railways : ये है देश का सबसे बड़े नाम वाला रेलवे स्टेशन, पढ़ते वक्त लड़खड़ाने लग जाएगी जुबान

Indian Railways - भारतीय रेलवे का सफर हर किसी के लिए अनोखा होता है. यात्रा के दौरान हम कई छोटे-बड़े स्टेशनों से गुजरते हैं, जिनके नाम अक्सर हमें याद हो जाते हैं. लेकिन भारत में एक ऐसा रेलवे स्टेशन भी है जिसका नाम याद करना एक चुनौती है... चलिए आइए आज इस खबर में जान लेते है देश के सबसे बड़े नाम वाले रेलवे स्टेशन के बारे में-

 | 
Indian Railways : ये है देश का सबसे बड़े नाम वाला रेलवे स्टेशन, पढ़ते वक्त लड़खड़ाने लग जाएगी जुबान

HR Breaking News, Digital Desk- (Indian Railways) भारतीय रेलवे का सफर हर किसी के लिए अनोखा होता है. यह सिर्फ एक परिवहन का साधन नहीं, बल्कि देश की जीवनरेखा है, जो सभी वर्ग के लोगों को जोड़ती है. यात्रा के दौरान हम कई छोटे-बड़े स्टेशनों से गुजरते हैं, जिनके नाम अक्सर हमें याद हो जाते हैं. लेकिन भारत में एक ऐसा रेलवे स्टेशन भी है जिसका नाम याद करना एक चुनौती है. (Indian Railways News)

अगर आप इस स्टेशन (Railway station with longest name) पर नए हैं, पहली बार नाम पढ़ रहे हैं, तो यकीन मानिए, इसका पूरा और सही-सही नाम पढ़ने में आपको इतना वक्त लग जाएगा कि आपकी ट्रेन ही छूट जाएगी. वो इसलिए क्योंकि इस स्टेशन का नाम 28 अक्षरों से मिलकर बना है.

 अंग्रेजी वर्णमाला में 26 अक्षर होते हैं। लेकिन भारत में एक ऐसा रेलवे स्टेशन (Unique railway station name) भी है जिसके नाम में 28 अक्षर हैं! आंध्र प्रदेश में तमिलनाडु सीमा के पास स्थित, इस स्टेशन का नाम वेंकटनरसिम्हाराजुवरिपेटा (Venkatanarasimharajuvaripeta) है. यह दक्षिण रेलवे ज़ोन के अंतर्गत आता है और इसका नाम पढ़ना किसी चुनौती से कम नहीं है. यह भारत में सबसे लंबे नामों वाले रेलवे स्टेशनों में से एक है.

शॉर्ट फॉर्म में नाम लेते हैं लोग-
इस वजह से लोग इस स्टेशन को शॉर्ट में वी एन राजुवारीपेटा बोलते हैं. बहुत से लोग तो इसे टंग ट्विस्टर वाली पहेलियों की तरह एक दूसरे से उच्चारण करने के लिए कहते हैं, मगर साथ में इस पूरे नाम को पढ़ना आसान नहीं होता. ये स्टेशन एक फ्लैग स्टेशन है, यानी यहां पर ट्रेन तभी रुकती है जब सिग्नल होता है, यानी गार्ड या स्टेशन मास्टर द्वारा लाल झंडा दिखाकर ट्रेन को रुकने का इशारा मिलता है.

रेलवे स्टेशनों में होता है फर्क-
वैसे ये अकेला इतने बड़े नाम वाला स्टेशन नहीं है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पुरात्ची थलाइवर डॉ. एम जी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन नाम रख दिया था. हालांकि, ये नाम टुकड़ों में बंटा है, इस वजह से याद कर पाना आसान है. अब जब स्टेशनों (stations) की बात हो रही है तो जान लीजिए कि भारतीय रेल में ‘हॉल्ट’ किस प्रकार के स्टेशन होते हैं और ये जंक्शन (junction) से कैसे अलग होते हैं!