home page

Indian railway : 90 मिनट पहले आई ट्रेन और चलती बनी, पीछे छोड़ गयी 45 यात्री

Railway news : वैसे तो ट्रेन कभी भी समय पर नहीं आती पर यहां कुछ ऐसा हुआ जिसे सुन सब हैरान रह गए, यहां  ट्रेन 90 मिनट पहले  पहुंच गयी और आते ही चली गयी और पीछे 45 यात्री भी छोड़ गयी | 

 | 
90 मिनट पहले आई ट्रेन और चलती बनी, पीछे छोड़ गयी 45 यात्री

HR Breaking News, New Delhi : महाराष्ट्र के नासिक में मनमाड जंक्शन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे 45 यात्री उस समय हतप्रभ रह गए जब उन्हें पता चला कि उनकी ट्रेन 90 मिनट पहले ही स्टेशन पर आ गई थी और पांच मिनट बाद ही, उन्हें लिए बिना रवाना भी हो गई.

Income tax : अब HRA से बचा लेंगे टैक्स में पैसे

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली जाने वाली वास्को डी गामा-हजरत निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस बृहस्पतिवार को परिवर्तित मार्ग से होते हुए नौ बजकर पांच मिनट पर मनमाड स्टेशन पहुंच गई. इस ट्रेन का मनमाड पहुंचने का समय 10 बजकर 35 मिनट है, लेकिन यह तय समय से 90 मिनट पहले ही मनमाड जंक्शन पहुंच गई. उन्होंने बताया कि ट्रेन पांच मिनट ही रुकी और 45 यात्रियों को लिए बिना मनमाड स्टेशन से रवाना हो गई.

अधिकारी ने बताया कि जब यात्री ट्रेन में चढ़ने के लिए सुबह करीब नौ बजकर 45 मिनट पर स्टेशन पहुंचे तो वे यह देखकर हैरान रह गए कि ट्रेन उन्हें छोड़कर कब की जा चुकी है. परेशान यात्री स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय गए और वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की.

Income tax : अब HRA से बचा लेंगे टैक्स में पैसे

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवराज मानसपुरे ने बताया कि यह रेलवे कर्मचारियों से गलती से हुआ और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि प्रभावित यात्रियों को गीतांजलि एक्सप्रेस में बिठाया गया. गीतांजलि एक्सप्रेस को ठहराव न होने के बावजूद मनमाड पर रोका गया. यात्री जलगांव पहुंचे, जहां गोवा एक्सप्रेस को उनके आने तक रोक दिया था.

उन्होंने बताया कि गोवा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से पहले मनमाड इसीलिए पहुंची, क्योंकि इसका नियमित मार्ग बेलगामी-मिराज-दौंड मार्ग बदल कर रोहा-कल्याण-नासिक रोड मार्ग कर दिया गया था.

Income tax : अब HRA से बचा लेंगे टैक्स में पैसे

.