home page

उत्तर प्रदेश में किया जाएगा औद्योगिक गलियारे का विस्तार, 107.1724 हेक्टेयर भूमि का किया चयन

UP News - मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे विकसित औद्योगिक गलियारे का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए शासन ने निर्णय लिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक निर्माणाधीन संस्था यूपीडा (UPIDA) द्वारा ग्रीन फील्ड औद्योगिक गलियारे के लिए ग्राम जखैड़ा रहमतपुर की 107.1724 हेक्टेयर भूमि क्रय करने का प्रस्ताव है-

 | 
उत्तर प्रदेश में किया जाएगा औद्योगिक गलियारे का विस्तार, 107.1724 हेक्टेयर भूमि का किया चयन

HR Breaking News, Digital Desk- (UP) मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे विकसित औद्योगिक गलियारे का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए शासन ने निर्णय लिया है। जिला प्रशासन गांव जखैड़ा रहमतपुर की 107.1724 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण (acquisition of land) करेगा। प्रशासन ने संबंधित किसानों से आपत्तियां मांगी हैं। इन आपत्तियों का निस्तारण होने के बाद विस्तार की प्रक्रिया शुरू होगी। यह विस्तार क्षेत्र में औद्योगिक विकास (Industrial Development) को गति देगा।

निर्माणाधीन संस्था यूपीडा (UPIDA) द्वारा ग्रीन फील्ड औद्योगिक गलियारे के लिए ग्राम जखैड़ा रहमतपुर की 107.1724 हेक्टेयर भूमि क्रय करने का प्रस्ताव है। जिला प्रशासन ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत, भूमि के स्वामित्व (ownership of land) को लेकर किसी भी व्यक्ति को अधिसूचना के प्रकाशन की तिथि से 10 दिन के भीतर अपनी आपत्तियां प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया है। इन प्राप्त आपत्तियों का निपटारा गढ़ एसडीएम (परियोजना प्रशासक) द्वारा किया जाएगा।

एसडीएम श्रीराम यादव (SDM Shriram Yadav) ने बताया कि मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे बहादुरगढ़ क्षेत्र में औद्योगिक गलियारा (कॉरिडोर) बनाया जा रहा है। इसके विस्तार के लिए गांव जखैड़ा रहमतपुर की 107.1724 हेक्टेयर भूमि का चयन किया गया है, जिस पर आपत्तियां मांगी गई हैं। आपत्तियों के निस्तारण के बाद, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी।