20 जून तक Delhi NCR में होगी बारिश
weather in delhi : मौसम विभाग के अनुसार आने वाली 20 तारीक तक दिल्ली और एनसीआर के इन इलाकों में बारिश होने की संभावना बन गयी है जिससे यहां रहने वालों को भयंकर गर्मी से राहत मिलेगी
HR Breaking News, New Delhi : देश की राजधानी नई दिल्ली में भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बढ़ते तापमान के चलते लोगों को घरों से निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.हालांकि, इस भयंकर गर्मी के बीच मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आज (गुरुवार) से नई दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम बदल सकता है. नई दिल्ली में आज से बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.
सरकार का बदला मूड, 8th Pay Commission को लेकर दी खुशखबरी
मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ घंटे में भिवानी, चरखी दादरी, मटनहेल, झज्जर (हरियाणा) के आस-पास के इलाकों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इसी के साथ हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है. सिवानी, तोशाम, लोहारू, फारुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, बावल (हरियाणा) भादरा, सिधमुख, सादुलपुर, भिवाड़ी (हरियाणा) के आसपास के इलाकों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ बारिश देखने को मिलेगी.
कब से कब तक होगी दिल्ली में बारिश
मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में आज से 20 जून तक बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. आज नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज बहुत हल्की बारिश भी नई दिल्ली में देखने को मिल सकती है.
IMD की मानें तो कल भी नई दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है. IMD की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 18 जून तक नई दिल्ली के अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. 18 जून को नई दिल्ली में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा सकती हैं. 19 जून को नई दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 20 जून को अधिकतम तापमान 38 डिग्री रह सकता है. 20 जून को भी नई दिल्ली में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
सरकार का बदला मूड, 8th Pay Commission को लेकर दी खुशखबरी
दिल्ली में आज और कल कैसा रहेगा मौसम?
नोएडा के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो नोएडा में आज बारिश देखने को नहीं मिलेगी. वहीं, नोएडा में आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 16 जून को भी नोएडा में अधिकतम तापमान 40 डिग्री ही रहेगा. 17 से 20 जून के बीच नोएडा में भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. वहीं, 17 जून से नोएडा के तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा सकती है. 17 से 20 जून के बीच नोएडा में तापमान 40 डिग्री से कम दर्ज किया जाएगा.
गाजियाबाद: यहां भी आज और कल बारिश की गतिविधियां देखने को नहीं मिलेंगी. वहीं, आज गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. कल यह तापमान 40 डिग्री हो सकता है. मौसम विभाग की मानें तो गाजियाबाद में 17 जून से बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, 17 जून को अधिकतम तापमान 42 डिग्री रह सकता है. 18 से 20 जून के बीच तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. इन तीन दिनों में अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
सरकार का बदला मूड, 8th Pay Commission को लेकर दी खुशखबरी
गुरुग्राम: मौसम विभाग के मुताबिक, आज गुरुग्राम में भी बारिश की गतिविधियां देखने को नहीं मिलेंगी. वहीं, आज गुरुग्राम का अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 16 जून को गुरुग्राम में गरज के साथ एक या दो बार बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, 16 जून को अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 17 जून को गुरुग्राम में आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की गतिविधियां देखने को नहीं मिलेंगी. वहीं, अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जाएगा. 18 और 19 जून को गुरुग्राम में गरज के साथ एक या दो बार बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, अधिकतम तापमान 36 से 35 डिग्री दर्ज किया जाएगा. 20 जून को गुरुग्राम में बारिश का पूर्वानुमान नहीं है. हालांकि, आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे.
