home page

कानपुर न्यूज़ : 58 साल की उम्र में 5 बच्चों के बाप ने की दूसरी शादी, 5 दिन बाद दुल्हन पहुंची थाने

second marriage : कानपूर का ये शख्श दूसरी शादी करने के बाद मुश्किल में पड़ गया, 58 साल की उम्र में इस 5 बच्चों के बाप ने जब दूसरी शादी की तो शादी के 5 दिनों बाद ही दुल्हन थाने जा पहुंची, क्या है इसका कारण, आइये जानते हैं 

 | 
extramarital affair

HR Breaking News, New Delhi : यूपी के कानपुर में एक 69 वर्षीय शख्स की कहानी चर्चा में है. उसने दूसरी बार निकाह किया है. उसके पांच बच्चे हैं. लेकिन दूसरी शादी के चंद रोज बाद ही उसकी बीवी अपने पति की शिकायत लेकर थाने पहुंच गई. इतना ही नहीं बीवी ने कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा दिया. पिछले 11 साल से उनकी लड़ाई कोर्ट में चल रही है. हाल ही में केस की सुनवाई के दौरान दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

First Night News : सुहागरात पर पति को क्यों पिलाते हैं दूध, नई दुल्हन जान ले इसका कारण

दरअसल, कानपुर निवासी एक शख्स ने फरवरी 2012 में पहली बीवी के निधन पर 30 साल की महिला से निकाह किया था. उस वक्त शख्स की उम्र 58 वर्ष थी. मगर निकाह के पांच दिन बाद ही दोनों में अनबन हो गई. जिसके चलते दूसरी बीवी ने पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी. बीवी ने तत्कालीन डीआईजी के ऑफिस में पहुंचकर अपनी समस्या बताई थी. 

'अब मेरी बहन से शादी करने का इच्छुक है पति'

बीवी के मुताबिक, उसका पति उसके साथ मारपीट करता है. उसके पांच बेटे भी उसके साथ हिंसा करते हैं. बीवी ने यह भी आरोप लगाया था कि पति अब उसकी बहन से शादी करने का इच्छुक है क्योंकि वो ज्यादा सुंदर है. मामला सुनने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. 

फिर इसके बाद पीड़ित बीवी ने अपने पति पर घरेलू हिंसा और गुजारा भत्ता का कोर्ट में केस दायर कर दिया. जिसके जवाब में 2016 में पति ने तलाक का केस दायर किया. मामले में एक वकील के अनुसार, पैरवी न करने के कारण पति का तलाक केस कोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया. हालांकि, पत्नी ने जो केस दायर किया था वो अभी चल रहा है. 

First Night News : सुहागरात पर पति को क्यों पिलाते हैं दूध, नई दुल्हन जान ले इसका कारण

पति ने फिर से तलाक केस दायर किया 

इस बीच पति ने फिर से तलाक केस के लिए कोर्ट में अर्जी दी. जिस पर अब सुनवाई शुरू हुई है. पति का दावा है कि उसकी दूसरी पत्नी संबंध बनाने में अक्षम है इसलिए वो तलाक दे रहा है. जबकि, उसकी बीवी का कहना है कि पति की नजर उसकी बहन पर है. वो हिंसक स्वभाव का है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीवी की तरफ से पति पर तीन केस दर्ज कराए गए हैं जबकि पति की तरफ से एक मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन हैं. दोनों पिछले कई सालों से तारीख दर तारीख कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं