Kanpur news : लव मैरिज के बाद पति छुड़वाना चाहता था पत्नी से पीछा, उसे रेलवे स्टेशन पर छोड़ा
यूपी न्यूज़ : नौकरी करते हुए लड़के को एक लड़की से प्यार हो गया और वो उससे शादी का वादा करते हुए पैसे लूटता रहा, फिर एक दिन लड़के ने चोरी से गांव जाकर शादी करने का प्लान बना लिया, आइये डिटेल में जानते हैं इनकी कहानी

HR Breaking News, New Delhi : युवक नौकरी के दौरान युवती से प्रेम प्रसंग कर रुपये ऐंठता रहा। घर आकर शादी करने की तैयारी करने लगा। युवती ने गांव पहुंचकर युवक के स्वजन को प्रेम प्रसंग के बारे में बताया। स्वजन ने युवती से कोर्ट मैरिज करवा दी। पत्नी से छुटकारा पाने के लिए पति रेलवे स्टेशन पर कानपुर में छोड़कर चंपत हो गया। पत्नी ने तहरीर दी है।
शादी से पहले युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया। फिर नौकरी से घर आकर शादी की तैयारी करने लगा। इसकी भनक युवती को लग गई। वह हरियाणा के गुरुग्राम से थाना तालग्राम क्षेत्र के एक गांव निवासी प्रेमी के घर पुलिस लेकर पहुंच गई। स्वजन ने गुरुग्राम से आई युवती से गांव के मंदिर में शादी कर दी।
Kanpur : होटल के कमरे में 6 लड़कियों के साथ था एक लड़का, मौके पर पहुंची पुलिस तो रह गयी सन्न
स्वजन ने कराई कोर्ट मैरिज
फिर कन्नौज न्यायालय में 15 मई को कोर्ट मैरिज करवा दी। एक दिन पत्नी को घुमाने के बहाने वाहन से कानपुर ले गया। उसे सेंट्रल स्टेशन पर टिकट लेने के बहाने अकेला छोड़कर चंपत हो गया। महिला किसी तरह ससुराल पहुंची। सारी घटना थानाध्यक्ष देवेश कुमार पाल को बताई।
5 लाख हड़पने का आरोप
पुलिस ने उसके जेठ, ननद व बहनोई को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। जानकारी होने पर पति बाइक लेकर थाने पहुंचा। महिला के अनुसार, शादी से पहले उसके पास करीब पांच लाख रुपये थे। युवक ने प्रेमजाल में फंसाकर धीरे-धीरे उसके रुपये हड़प कर गांव भेजता रहा। जिला बस्ती के थाना कलवाड़ी के एक गांव की रहने वाली है। थाना अध्यक्ष देवेश कुमार पाल ने बताया कि महिला के बयान के आधार पर कानूनी कारवाई की जाएगी।
Kanpur : होटल के कमरे में 6 लड़कियों के साथ था एक लड़का, मौके पर पहुंची पुलिस तो रह गयी सन्न