home page

Kanpur: रात को स्टूडेंट को SMS करके मिलने के लिए बुलाती है टीचर, छात्र के साथ बनाना चाहती है संबंध

Student-teacher love : एक पिता पुलिस के पास टीचर की शिकायत लेकर पहुंचा और बताया की उसके बेटे की टीचर हर रोज़ रात को बेटे को मैसेज करके उसके साथ संबंध बनाने के लिए कहती है।  आइये जानते हैं क्या है ये मामला 

 | 
Student-teacher love

HR Breaking News, New Delhi :  कानपुर के कैंट क्षेत्र के एक स्कूल के कक्षा दस के छात्र के पिता ने उसकी शिक्षिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्र के पिता ने एसीपी कैंट को दिए शिकायती पत्र में कहा कि शिक्षिका छात्र पर यौन संबंध बनाने का दबाव डाल रही है। साथ ही दूसरा धर्म अपनाने को कहती है। एसीपी ने कैंट थाने को जांच सौंपी है।

Kanpur : इनकम टैक्स अफसर बनकर सिपाही से की शादी, फिर लूटे लाखों रूपए, ऐसे खुला भेद

उन्नाव निवासी पिता का आरोप है कि शिक्षिका छात्र को रात में मैसेज करती है। छात्र ने परिजनों को खुद इस घटना की जानकारी दी है। पिता का आरोप है कि महिला शिक्षक का पति और भाई भी उसी स्कूल में तैनात हैं। तीनों मिलकर छात्र पर दूसरा धर्म अपनाने का दबाव डाल रहे हैं। पिता ने कहा कि जब उन्होंने टीचर से इस बारे में बात की तो फोन पर उसने सारी बातें स्वीकार कर लीं मगर उसके बाद अपने पति और भाई के साथ मिलकर घर का पता लगाने में जुट गई। पिता के मुताबिक उन्हें शक है कि यह लोग मिलकर पूरे परिवार को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।

क्‍या बोली पुलिस 

Kanpur : इनकम टैक्स अफसर बनकर सिपाही से की शादी, फिर लूटे लाखों रूपए, ऐसे खुला भेद


एसीपी कैंट ब्रजनारायण सिंह ने बताया कि स्कूल टीचर के खिलाफ शिकायती प्रार्थना पत्र मिला है। इसकी जांच कैंट थाने को सौंपी गई है। मामला गंभीर है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

News Hub