home page

Lakhimpur Kheri : मायके जाने का बोल कर lover साथ फरार हुई महिला, पति रहता था बाहर

extramarital affair news : पति शहर में कमाने गया हुआ था और घर पर अपनी सास को बोला  की वो मायके जा रही है और मायके न जाकर महिला अपने प्रेमी के साथ भाग गयी।  अब पति उसे ढूंढने के लिए पुलिस के चक्कर काट रहा है 

 | 
extramarital affair

HR Breaking News, New Delhi : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां जिस बीवी के खातिर पति बाहर कमाने गया वह प्रेमी के साथ फरार हो गई। जानकारी मिलने पर युवक नौकरी छोड़ घर वापस आ गया और एसपी दफ्तर में प्रार्थना पत्र देकर पत्नी को ढूंढने की मांग की। 

Whiskey : 95 प्रतिशत लोगों को नहीं पता, 30 दिनों तक न पी शराब तो आपके शरीर पर पड़ेगा ये असर

ये मामला मझगई थाना क्षेत्र के बेला कलां का है। एक युवक ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी शादी साल 2021 में निघासन थाने के एक गांव की लड़की के साथ हुआ था। शादी के बाद दोनों के संबंध अच्छे थे। इस बीच जून 2023 में वह कमाने के लिए बाहर चला गया। घर पर मां और पत्नी ही थई। युवक ने बताया कि जब उसने 23 जुलाई को घर पर पत्नी को फोन लगाया तो फोन स्वीच ऑफ आया। इस पर उसने मां से पूछा तो पता चला कि पत्नी मायके गई हुई है। इस पर युवक नौकरी से वापस लौटा और पत्नी को विदा कराने ससुराल पहुंच गया। लेकिन पत्नी वहां भी नहीं मिली। पूछने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने सही जवाब नहीं दिया।

युवक ने बताया कि उसे बाद में पता चला कि पत्नी का कही प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह प्रेमी के साथ भाग गई है। जब वह घर आकर 92 हजार रुपये के गहने और 20 हजार की नकदी भी गायब मिली। इस पर युवक शिकायती पत्र लेकर एसपी के पास पहुंच गया और पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई। 

Whiskey : 95 प्रतिशत लोगों को नहीं पता, 30 दिनों तक न पी शराब तो आपके शरीर पर पड़ेगा ये असर

News Hub