home page

Noida के लाखाें लोगों को होगा बड़ा फायदा, 2 नए अंडरपास बनाने का काम शुरू

Noida - हाल ही में आई एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) पर दो नए अंडरपास बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। जिसके चलते नोएडा के लाखों लोगों को बड़ा फायदा होगा... आइए नीचे खबर में जान लेते है इससे जुड़ी पूरी डिटेल-

 | 
Noida के लाखाें लोगों को होगा बड़ा फायदा, 2 नए अंडरपास बनाने का काम शुरू

HR Breaking News, Digita Desk- (Noida News) नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) पर दो नए अंडरपास बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इन अंडरपास के निर्माण से यातायात सुगम होगा। प्राधिकरण ने निर्माण स्थलों पर यूटिलिटी सर्वे शुरू कर दिया है, जिसमें पानी, सीवर, बिजली (electricity), गैस पाइपलाइन (gas pipeline) और केबल लाइनों की स्थिति जांची जा रही है।

यदि कोई भी लाइन मिलती है, तो संबंधित विभाग उसे स्थानांतरित करेगा। इसके बाद, सभी विभाग काम शुरू करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) देंगे, और फिर सिविल विभाग चयनित एजेंसी को परियोजना स्थल सौंप देगा।

यहां बनेंगे अंडरपास-

नोएडा प्राधिकरण के मुताबिक, एक्सप्रेसवे पर ये अंडरपास सेक्टर-128 सुल्तानपुर और सेक्टर-146 झट्टा गांव स्थित के सामने बनाए जाने प्रस्तावित हैं। एक अंडरपास सेक्टर-128, 129, 132, 108 के बीच सुल्तानपुर गांव के सामने बनेगा, जिसकी लंबाई 731 मीटर होगी। दूसरा अंडरपास सेक्टर-145, 146, 155, 159 में झट्टा गांव के सामने बनाया जाएगा, जो 800 मीटर लंबा होगा। इन दोनों अंडरपास से लगभग 30 सेक्टरों और 20 गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

अंडरपास के निर्माण की लागत-

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने झट्टा अंडरपास के लिए लगभग 99.74 करोड़ रुपये और सुल्तानपुर अंडरपास के लिए करीब 81.61 करोड़ रुपये की लागत तय की है। इन दोनों परियोजनाओं के लिए निर्माण एजेंसियां अंतिम रूप दे दी गई हैं और सोमवार से उपयोगिता सर्वे भी शुरू हो गया है। सभी संबंधित विभागों को इस सर्वे के लिए सूचित कर दिया गया है।

30 सेक्टरों और 20 गांवों के लोगों को फायदा-

अंडरपास के निर्माण में डायाफ्राम तकनीक (Diaphragm technique) का उपयोग होगा, जिससे बिना खुदाई के दीवारें बनेंगी और सड़क धंसने व जलभराव की समस्या नहीं होगी। इस परियोजना से लगभग 30 सेक्टरों और 20 गांवों के लोगों को लाभ होगा, जिससे 10 लाख वाहन चालकों के लिए यात्रा सुगम होगी और जाम की समस्या भी कम होगी।

अब तक बने कितने अंडरपास-

पिछले 3 सालों में एक्सप्रेसवे (expressway) पर 3 अंडरपास पहले ही बन चुके हैं, जिनमें सेक्टर-142 एडवेंट अंडरपास, सेक्टर-152 सफीपुर अंडरपास और सेक्टर-96 अंडरपास शामिल हैं।