UP के इस जिले में बड़े पैमाने पर होगा जमीन अधिग्रहण, 9 गांवों के किसान होंगे मालमाल
UP News - बरेली में रामगंगा नगर आवासीय योजना की सफलता के बाद, बीडीए अब एक नई टाउनशिप विकसित करने की तैयारी कर रहा है। इस परियोजना को गति देने के लिए, बीडीए ने भूमि अधिग्रहण (BDA acquired the land) की प्रक्रिया शुरू कर दी है... इससे जुड़ी पूरी डिटेल जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-
HR Breaking News, Digital Desk- (UP) बरेली में रामगंगा नगर आवासीय योजना की सफलता के बाद, बीडीए अब पीलीभीत बाईपास रोड (Pilibhit Bypass Road) पर एक नई टाउनशिप विकसित करने की तैयारी कर रहा है। इस परियोजना को गति देने के लिए, बीडीए ने भूमि अधिग्रहण (BDA acquired the land) की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत, बीडीए ने जिलाधिकारी को भूमि की खरीद के लिए दरों का निर्धारण करने हेतु एक फाइल भेजी है। उम्मीद है कि जिलाधिकारी इस सप्ताह एक समिति का गठन करेंगे, जिसके बाद जल्द ही भूमि अधिग्रहण का काम शुरू हो जाएगा।
परियोजना के तहत एक हजार से अधिक किसानों से भूमि अधिग्रहीत की जाएगी। अधिकारियाें के अनुसार बीडीए की यह योजना अब तक की सबसे बड़ी टाउनशिप में एक होगी। जिसके विकास के लिए संभावित लागत आदि का काम भी पूर्ण कर लिया गया है।
बीडीए ने नाथ धाम टाउनशिप (Nath Dham Township by BDA) के बाद अब पीलीभीत बाइपास पर सबसे बड़ी टाउनशिप बसाने का एलान किया है। इस परियोजना के लिए नौ गांवों के 1,000 से ज्यादा किसानों से जमीन ली जाएगी। बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. मनिकंडन ए. के मुताबिक, जमीन का सर्वे पूरा हो चुका है। अब आंतरिक और बाहरी विकास की योजना भी तैयार है। जल्द ही दर निर्धारण समिति बनाकर जमीन अधिग्रहण का काम शुरू किया जाएगा।
इसके लिए आसपुर खूबचंद्र, अणुपुरा जागीर, हरहरपुर, नवादा कुर्मियान, कुमरा, कलालपुर, बरकापुर, मोहरनिया, अहलादपुर गांव के किसानों से भूमि ली जाएगी। योजना में 40 मीटर तक चौड़ी सड़कें, स्कूल-कालेज, अस्पताल, स्पोर्ट्स स्टेडियम, पार्क, माल व अन्य सामुदायिक सुविधाओं के विकास का खाका खींचा गया है। गौरतलब है कि दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर टाउनशिप के विकास में असीम संभावनाएं दी जा रही हैं।
