home page

UP की 2 तहसीलों के 68 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण, एक और जिले में बिछेगी नई रेलवे लाइन

UP Railway line : यूपी वालों के लिए ए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, जल्द ही यूपी में नई रेलवे लाइन बिछाई जाने वाली है। इस नई रेलवे लाइन के विस्तार से लोगों को रोजगार मिलेगा और रेलवे लाइन के नेटवर्क में मजबूती आएगी। यूपी की इस नई रेलवे लाइन  (Railway Line )को बिछाने के लिए की 2 तहसीलों के 68 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। आइए जानते हैं इस बारे में।

 | 
UP की 2 तहसीलों के 68 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण, एक और जिले में  बिछेगी नई रेलवे लाइन

HR Breaking News : (Railway Line) योगी सरकार अब प्रदेश में रेलवे के विस्तार के लिए कई बड़े  कदम उठा रही है। अब यूपी में जल्द ही एक नई रेलवे लाइन को बिछाया जाएगा।

 

जल्द ही इस नए रेलवे लाइन के विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण का प्रोसेस (land acquisition process) शुरू होने वाला है। इसके भूमि अधिग्रहध के लिए 68 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा, जिससे यहां जमीनों के दाम आसमान छुएंगे।  

 

कब शुरू होगा अधिग्रहण का काम
 

दररअसल, बता दें कि यूपी के बलरामपुर वालों के लिए अच्छी खबर है। अब इस नई रेल लाइन (UP New Railway  Line) के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसके लिए उतरौला तहसील के 35 और सदर तहसील के 33 गांवों में ड्रोन सर्वे (Drone Survey) हो रहा है।

इसके लिए उतरौला में 95 प्रतिशत और सदर में 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। जैसा ही इसका सत्यापन पूरा  होता है तो इसके बाद किसानों से जमीन खरीदी जाएगी और बजट स्वीकृति के बाद अधिग्रहण का कार्य शुरू हो जाएगा।

नए स्टेशन का होगा निर्माण


यूपी सरकार की इस परियोजना (UP government project)में उतरौला, श्रीदत्तगंज और कपौवा शेरपुर में नए स्टेशन/हॉल्ट का निर्माण प्रस्तावित किया गया है और इसके लिए 68 गांवों में ड्रोन सर्वे का कार्य 70 प्रतिशत से अधिक पूरा हो चुका है। इस नए प्रोजेक्ट  (Railway line Project) के लिए 40 फीट चौड़ाई में रेल ट्रैक और 100 मीटर चौड़ाई में स्टेशन स्थल के लिए भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।

बलरामपुर स्टेशन का होगा विस्तार
 

वहीं, बलरामपुर के भगवतीगंज स्थित रेलवे स्टेशन (UP Railway News)को अब नई रेल लाइन का केंद्र बनाया जाने वाला है। अब यहां से उतरौला के लिए नया ट्रैक बिछाया जाएगा।

बता दें कि अब झारखंडी स्टेशन को गोंडा-गोरखपुर लाइन से जोड़कर बहराइच-खलीलाबाद लाइन (Bahraich–Khalilabad Line) में जोड़ा जाएगा और सदर ब्लॉक का हसुवाडोल गांव को भी हॉल्ट स्टेशन के रूप में विकसित किया जाने वाला है।

उतरौला तहसील के लोगों को मिलेगी रेलवे सुविधा


यूपी सरकार (UP Government) का रेलवे लाइन का यह प्रोजेक्ट उतरौला तहसील के लोगों के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकता है  और अब आजादी के लगभग 78 साल बाद भी लोगों का यहां पहली बार सीधी रेल सेवा उपलब्ध होगी।

जैसे ही यह परियोजना (UP Government Project) पूरी होती है तो उससे जिले के लोग सीधे बहराइच, खलीलाबाद, गोरखपुर और गोंडा जैसे बड़े रेलवे स्टेशनों से जुड़  पाएंगे।

डीएन के बैठक के दौरान क्या हुई चर्चा
 

इस प्रोजेक्ट के लिए जिलाधिकारी ने रेलवे इंजीनियरों के साथ बैठक कर परियोजना के विकास को लेकर छानबीन की है और इस बैठक में एडीएम न्यायिक, रेलवे और राजस्व विभाग के अधिकारी भी इस दौरान मौजुद रहे हैं।

इस बैठक के दौरान अधिकारियों ने भूमि अधिग्रहण (Land acquisition), ड्रोन सर्वे और स्टेशन निर्माण के विकास पर चर्चा करते हुए काम को पूरा करने का निर्देश दिया है।