home page

Love Affair : प्यास बुझाने के लिए कर ली दोगुनी उम्र के मर्द से शादी, अब हुआ ये हाल

आज के समय में शारीरिक सुख हासिल करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं और ऐसा ही कुछ इस लड़की इ किया , अपनी प्यास बुझाने के लिए कर ली अपने से दोगुनी उम्र के मर्द से शादी 

 | 
Love Affair

HR Breaking News, New Delhi : मामला विदेश का है जहां पर मिसिसिपी की रहने वाली24 साल की मिरेकल (Miracle Pogue) को चार्ल्स (Charles) से प्यार होगया जो उम्र में 61 साल बड़े थे।साल 2019 में वो 85 साल के चार्ल्स से पहली दफा स्टार्कविले में एक लॉन्ड्रोमैट में काम करते मिली थीं। दोनों की दोस्ती हुई और एक साल बाद दोनों के बीच रोमांटिक रिश्ता शुरू हो गया।

फरवरी 2020 में चार्ल्स ने मिरेकल को प्रपोज किया और पिछले गर्मी यानी साल 2022 में दोनों ने शादी कर ली। मिरेकल केनेडी न्यूज को अपने पति की उम्र के बारे में बताती हैं कि मुझे उनकी उम्र का पता उस वक्त पता चला जब हम दोनों एक दूसरे का बर्थ डेट पूछ रहे थे। उन्होंने कहा कि उनका जन्म 1937 में हुआ था।

मिरेकल ने आगे अपनी प्रेम कहानी के बारे में बताया,'वैसे तो मैने कभी उम्र को तव्वजों नहीं दिया। मुझे लगता था कि वो 60-70 साल के होंगे क्योंकि वो बहुत अच्छे दिखते हैं। मुझे परवाह नहीं है कि वह 100 या 55 के हैं, मैं उसके लिए उसे पसंद करती हूं। वो हर मायने में काफी एक्टिव हैं।

आखिरकार सरकार ने कर दिया एलान, इस दिन लागू होगा 8th Pay Commission

फैमिली ने इस रिश्ते को कैसे एक्सेप्ट किया उसके बारे में वो कहती हैं कि मेरी 45 साल की मां तमिका फिलिप्स और 72 साल के दादा जो ब्राउन को हमारी जोड़ी पसंद थी। लेकिन 47 साल के पिता करीम फिलिप्स को मनाना कठिन था। उन्हें मनाने में काफी वक्त लगा।

जीवन भर की कमाई, ये है इसका कारण

मिरेकल कहती हैं कि दादाजी ने कहा कि अगर मैं खुश हूं तो वो खुश हैं। लेकिन पिता जी ने मना किया था। अगर पिता जी शादी में नहीं आते तो मुझे हमेशा के लिए वो मुझे खो देते।

मैंने उनसे कहा कि मुझे आपकी जरूरत है। मुझे शादी तक आपको ले जाना है। इसके बाद वो चार्ल्स से मिले और बात की। अब वो भी उन्हें पसंद करते हैं।

वहीं, चार्ल्स जो एक रिटायर्ड रियल एस्टेट एजेंट हैं ने अपने प्यार के बारे में बताया कि यह एक चमत्कार की तरह है। मिरेकल उसकी जिंदगी में आई...शादी का दिन अद्भुत था।

वित्त मंत्री ने देशवासियों को दी खुशखबरी, सरकारी ख़ज़ाने को लेकर बता दी ये बात

 यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा दिन था। उम्र के अंतर को लेकर कोई समस्या नहीं है।हम एक साथ बहुत खुश हैं। हम एक साथ परिवार शुरू करने के लिए उत्सुक हैं। ऑनलाइन कौन क्या कमेंट करता है इससे फर्क नहीं पड़ता है।

अब मिरेकल और चार्ल्स फैमिली प्लानिंग कर रहे हैं।  मिरेकल का कहना है कि वे आईवीएफ के लिए योजना बना रहे हैं और उन्हें अपने पति से दो बच्चे की उम्मीद है।

वो बताती हैं कि मैं चाहती हूं कि उसके पास एक और पीढ़ी हो। हम अपने विकल्पों के बारे में बात करने के लिए आईवीएफ क्लिनिक जाने की सोच रहे हैं।

हालांकि मिरेकल को अपने पति की बढ़ती उम्र की चिंता जरूर है। उन्हें पता है कि कुछ सालों में वो उसे छोड़कर चला जाएगा। लेकिन कपल हर दिन को एन्जॉय कर रहे हैं। 

मौका देख मालकिन ने घर बुला लिया 20 वर्षीय नौकर, पूरी रात चला ये काम