home page

Love affair : तीन बच्चों की माँ फिर से हुई प्रेग्नेंट, पति बोला में नहीं हुई इसका बाप, फिर कहानी में आया ट्विस्ट

आये दिन extramarital affair की घटनाये आम सुनने को मिलती है, यहां पर भी कुछ ऐसा ही हुआ | 3 बच्चों की माँ को एक गैर मर्द से प्यार हो गया और वो दोनों छुप छुप कर मिलने लग गए | दोनों ने कई बार रिलेशन भी बनाये और इसी बीच महिला प्रेग्नेंट हो गयी | पति ने इस बच्चे का बाप होने से साफ मना कर दिया , प्रेमी ने भी महिला को मना कर दिया , फिर ये मामला पुलिस तक जा पहुंचा | आइये डिटेल में जानते हैं 

 | 
extramarital affair

HR Breaking News, New Delhi : क्षेत्र के एक गांव निवासी गर्भवती महिला के तीन बच्चे हैं। उसका एक युवक से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। बताया जाता है कि महिला के गर्भवती होने पर उसके पति ने यह बच्चा अपना होने से इनकार कर दिया, जिस वजह से दोनों के बीच विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर महिला अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ गई।

Affair : माँ ने बेटे के दोस्त के साथ बनाये संबंध, बताई ये वजह

मह‍िला ने प्रेमी के खि‍लाफ दी तहरीर 

वहीं, युवक महिला को अपने साथ ले जाने के लिए राजी नहीं है। ऐसे में महिला ने प्रेमी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी। जिसके बाद काफी देर तक थाने में पंचायत चलती रही। प्रभारी निरीक्षक राकेश मौर्य ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास चल रहा है।

फतेहपुर में सामने आया हैरान करने वाला मामला 

उधर, फतेहपुर के गाजीपुर/बहुआ में शाह कस्बा क्षेत्र के एक गांव में पड़ोसी युवक शादी करने का झांसा देकर युवती से संबंध बनाए। इसके बाद वह महाराष्ट्र के पुणे चला गया। सोमवार तड़के पहर पीड़िता ने एक प्राइवेट नर्सिंग होम में मृत बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद नवजात बच्चे का शव लेकर प्रेमी के दरवाजे पहुंचकर उसे बुलाने की जिद कर बैठ गई। पुलिस ने पहुंचकर तहरीर मांगी तो प्रेमी को बुलाने की मांग की, जिससे दोनों परिवारों के बीच झड़प होने से हंगामा शुरू हो गया। हालांकि, तीन घंटे बाद पुलिस ने प्रेमी के आने तक मामला शांत करा दिया।

Affair : माँ ने बेटे के दोस्त के साथ बनाये संबंध, बताई ये वजह

गाजीपुर क्षेत्र के शाह कस्बा के एक गांव में स्वजातीय युवक ने पड़ोसी 21 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ डेढ़-दो वर्षों से शारीर‍िक संबंध बनाता रहा। बताते हैं कि कुछ माह पूर्व वह महाराष्ट्र के पुणे मजदूरी करने चला गया। इधर, युवती गर्भवती हो गई। रविवार रात प्रसव पीड़ा होने पर उसे प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां उसने मृत बच्चे को जन्म दिया। सोमवार को मृत नवजात बच्चे को लेकर वह प्रेमी के दरवाजे पहुंच गई। पीड़िता के भाई ने आरोपित संजय पासवान के विरूद्ध तहरीर दे दी है लेकिन पीड़िता पहले आरोपित को बुलाने की जिद कर तहरीर भी वापस ले ली।