Love affair : मंदिर का पुजारी निकला प्रेम पुजारी, रात को पहुंच जाता था महिला के बैडरूम
extramarital affair : मंदिर के पुजारी को एक शादी शुदा महिला के साथ प्यार हो गया और वो अक्सर महिला के बैडरूम में पहुंच जाता था और एक दिन दोनों को महिला के पति ने देख लिया था |
HR Breaking News, New Delhi : बस्ती (Basti) में प्रेमिका अपने प्यार को पाने के लिए पागलपन की हद से गुजर गई और मंदिर के पुजारी से मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी. घटना बेहद ही फिल्मी अंदाज में की गई है. प्रेमिका ने प्यार के चक्कर में अपने पुजारी प्रेमी की मदद से पहले तो अपने पति को पत्थर से मार-मार कर अधमरा कर दिया और जब उसका पति बदहवास हो गया तो प्रेमी और प्रेमिका ने मिलकर उसे रेलवे ट्रैक पर डाल दिया.
कपडे बदलते समय कैमरा ऑफ करना भूली Sofia Ansari
हत्या को घटना की शक्ल देने के लिए प्रेमिका और पुजारी ने मृतक को अधमरा करके रेलवे ट्रैक पर डाल दिया ताकि ट्रेन आए और ऐसा लगे कि उसकी घटना में मौत हो गई है लेकिन ऐसा हुआ नहीं. ट्रेन आने के बाद मृतक का केवल हाथ कटा लेकिन वह फिर भी जिंदा था. दर्द से कराह रहे मृतक की आवाज जब आसपास के लोगों ने सुनी तो उन्होंने इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दे दी. जिसके बाद रेलवे पुलिस ने मृतक को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान मृतक की मौत हो गई.
घटना की जानकारी रेलवे पुलिस ने मुंडेरवा पुलिस को दी. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की तो सारा खेल सामने आया. जिसके चक्कर में प्रेमिका ने ही अपने प्रेमी मंदिर के पुजारी के साथ मिलकर प्यार के चक्कर में अपने ही पति को रास्ते से हटा दिया. फिलहाल इस पूरे मामले का खुलासा हो चुका है और पुलिस में आरोपी प्रेमिका, उसके पुजारी प्रेमी और उसके बहन के पति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
कपडे बदलते समय कैमरा ऑफ करना भूली Sofia Ansari
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मुंडेरवा थाना क्षेत्र के ऊंचगांव जमोहे गांव की रहने वाली मीरा का पति बाहर रहकर कमाता था. मीरा अक्सर अपने बहन के घर किठूरी गांव जाती थी और वहां पर एक मंदिर में जाकर पूजा पाठ करती थी. इसी पूजा पाठ करने के दौरान उसका संपर्क मंदिर के पुजारी गुड्डू से हो गया, जिसके बाद पूजा पाठ के बहाने इन दोनों का संबंध बढ़ता गया और यह संबंध प्यार में तब्दील हो गया. इसकी भनक जब उसके पति धर्मराज को लगी तो वह वापस अपने गांव आया और पत्नी के साथ जमकर मारपीट की.
इतना ही नहीं मृतक धर्मराज ने मीरा के बहन के पति को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई क्योंकि आरोपी मीरा अक्सर अपने बहन के घर पर जाती थी और वहीं से उसका प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था. इसको लेकर आए दिन मृतक धर्मराज और मीरा में कहासुनी होती थी. जिससे तंग आकर मीरा ने अपने पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. उसने किसी तरह से अपने पति को मनाकर गृह क्लेश की शांति के लिए पूजा-पाठ करवाने की बात की और प्रेमी के साथ मिलकर धर्मराज को ईटों से कूंच-कूचकर उसे अधमरा कर दिया और फिर ये सारी साजिश रची.
कपडे बदलते समय कैमरा ऑफ करना भूली Sofia Ansari
फिलहाल पुलिस ने आरोपी पुजारी गुड्डू, प्रेमिका मीरा और प्रेमिका के बहन के पति को गिरफ्तार कर लिया है और इन तीनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. इस पूरे मामले को लेकर डीएसपी प्रीति खरवार ने बताया कि मुंडेरवा थाना क्षेत्र के उचगांव जमोही के रहने वाले धर्मराज नाम के एक शख्स को उसकी ही पत्नी और कुछ अन्य ने मिलकर 15 अप्रैल को हत्या कर दी थी और शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था, जिसमे मुकदमा दर्ज किया गया था, जांच के बाद इस मामले में तीन आरोपी अरेस्ट किए गए हैं, मामले की विवेचना की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
