home page

Love Affair : पडोसी के प्यार में पागल पत्नी ने आधी रात किया ये काम

पड़ोस में रहने वाले के साथ ही पत्नी को प्यार हो गया और और वो अक्सर उससे मिलने जाती थी और संबंध बनती थी पर एक रात जब वो जा रही थी तो पति ने रंगे हाथ पकड़ लिया 

 | 
Love Affair

HR Breaking News, New Delhi : प्यार के लिए हद से गुजर जाने वालों के कई किस्से तो इतिहास में दर्ज हैं. लोग अपने प्यार के लिए ऐसे कई काम कर जाते हैं जिसके चलते वो दुनियाभर में मशहूर हो जाते हैं. पर यही प्यार अगर किसी एक को धोखा देकर दूसरे से किया जाए तो उससे नाम नहीं बदनामी होती है. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक मामला सुर्खियों में है जहां एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के लिए शख्स ने कुछ ऐसा किया जिसे जानकर सब हैरान हो रहे हैं.

एक शादीशुदा शख्स ने पड़ोसी महिला से रिश्ता रखने के लिए उसके घर के नीचे सुरंग बना दी. महिला अपने पति के साथ रहती है लेकिन जब उसका पति चला जाता, तब सुरंग के रास्ते प्रेमी उसके घर पहुंच जाता था. ये मामला मैक्सिको का है. जहां अल्बर्टो नाम के शख्स ने पड़ोसी महिला पामेला के घर तक जाने के लिए एक सीक्रेट सुरंग तैयार कर दी. अफेयर का खुलासा तब हुआ जब एक दिन पामेला का पति जॉर्ज अपने काम से जल्दी घर लौट आया और उन दोनों को एक साथ पकड़ लिया. पति ने देखा कि अल्बर्टो एक काउच के पीछे छिपा है और फिर गुम हो गया. काफी देर तक ढूंढने के बाद भी जॉर्ज को वो नहीं मिला.

Affair : पत्नी नहीं दे पाती थी आनंद, साली ने एक ही बार में किया जीजा को खुश

अपने घर से अचानक अल्बर्टो के गायब होने के बाद जॉर्ज ने जब जांच-पड़ताल की तो उन्हें काउच के नीचे एक सुरंग दिखाई दी. सुरंग में उतकर जाने पर जॉर्ज अल्बर्टो के घर तक पहुंच गए. पकड़े जाने के बाद अल्बर्टो ने जॉर्ज से गुजारिश की कि वह उसकी पत्नी को अफेयर के बारे में न बताए. हालांकि, जॉर्ज ने उसकी रिक्वेस्ट ठुकरा दी और दोनों एक-दूसरे से झगड़ने लगे. मौके पर पुलिस को भी बुलाना पड़ा. सोशल मीडिया पर भी ये मामला चर्चा का मुद्दा बना हुआ है. कई लोग इस बात का जमकर मजाक भी उड़ा रहे हैं.

Relationship : पत्नी ने पति को गैर महिला संगये काम करने की दी छूट, ये है असली वजह

News Hub