home page

Love Story : दो बच्चों की माँ को यंग लड़के से हुआ प्यार, मिलने जा पहुंची दूसरे राज्य

extramarital affair : दो बच्चों की माँ को अपने से आधी उम्र के यंग लड़के से प्यार हो गया और वो उसे मिलने के लिए दूसरे राज्य जा पहुंची  और उसे ढूंढने के लिए पुलिस भी परेशान हो गयी | आइये जानते हैं पूरा मामला 

 | 
लेटेस्ट न्यूज़

HR Breaking News, New Delhi :   मोहब्बत इंसान के दिल में पल रहा वह गुबार है जो कभी भी, कहीं भी और किसी भी वक्त फूट सकता है। मोहब्बत को न उम्र की फिक्र होती है ना सरहदों का खौफ होता है। बेलौस मोहब्बत अपने आप में बादशाह होता है जो किसी की नाराजगी या रजामंदी का फिक्र किए बगैर सिर्फ अपनी चाहत की बात करता है। बिहार के सीतामढ़ी में एक ऐसा ही मामला सामने आया है।

7th Pay Commission : 1 july 2023 से DA के साथ बढ़ेगा HRA , मिलेगा डबल फायदा

दरअसल, महाराष्ट्र की एक 45 वर्ष की एक महिला का दावा करते हुए पहुंच गई है उसे जिले के तौकीर नाम के युवक से प्यार है। पुपरी थाने के जनार बेदौल गांव का निवासी तौकी मात्र 25 साल का है। महिला का नाम शिवा है जो तौकीर को अपना शौहर मानकर उसके साथ रहने के लिए सब कुछ करने पर आमादा है। पुलिस ने इस मामले में कंफ्यूज है।

शिवा ने दावा किया है कि तौकीर उसका पति है और 1 साल से दोनों साथ रह रहे हैं ।वह पुणे की रहने वाली है। एक नर्सिंग होम में काम करती है। उसने यह भी कहा है कि तौकीर नशे का शिकार था। बड़ी मेहनत से उसने नशा छुड़वाया। इसी बीच दोनों में प्यार हो गया। दूसरी ओर टॉकीर का कहना है कि महिला ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया। शिवा यह मानने को तैयार नहीं है। पिछले 5 दिनों से वह सीतामढ़ी में एक ही टिकी है।  शिवा तौकीर के गांव में पहुंच गई। उसने साफ कह दिया है कि तौकीर के साथ ही रहेगी। 

7th Pay Commission : 1 july 2023 से DA के साथ बढ़ेगा HRA , मिलेगा डबल फायदा
तौकीर ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। 

पूछताछ में शिवा ने पुलिस को बताया कि तौकीर ही उसका पति है और उसके साथ ही रहना चाहती है जबकि उसके माता-पिता भी उससे अपनाने को तैयार नहीं है।  पुलिस मामले को सुलझाने में जुटी है। इलाके में इसकी चर्चा जोरों पर है।

7th Pay Commission : 1 july 2023 से DA के साथ बढ़ेगा HRA , मिलेगा डबल फायदा