home page

Love trap : घर पर अकेली हूँ कह कर लड़की ने घर बुला लिया लवर, फिर मांगे 50 लाख रूपए

Honey trap case : इंस्टाग्राम पर मिली लड़की ने एक दिन कॉल करके लड़के को घर बुला लिया और अब वो कई दिनों से लापता है और घरवालों को लगातार फिरौती के लिए कॉल आ रहे हैं | 

 | 
Honeey trap

HR Breaking News, New Delhi : गया के बेलागंज थाना क्षेत्र के एकल बीघा रहने वाला पॉलिटेक्निक का छात्र ऋषभ कुमार का 3 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। जैसे-जैसे दिन बीत रहा है परिजनों की घबराहट उतनी ही बढ़ रही है। परिजन किसी अनहोनी के आशंका को लेकर चिंतित है। वही पुलिस हाय एंगल से इस मामले की जांच में जुट गई है।

Black dairy : बेटे को कैसे करती हो खुश, पूछ कर ससुर ने पकड़ लिया हाथ, सास भी वहीं थी

हनी ट्रैप में फंसने की आशंका
लापता 18 वर्षीय ऋषभ कुमार के खोजने में जुटी पुलिस अलग-अलग एंगल से अनुसंधान में जुट गई है। पुलिस की माने तो यह हनी ट्रैप है । क्योंकि जिस लड़की से ऋषभ मिलने बेलागंज से संपतचक गया था वह लड़की एक बार भी ऋषभ के मोबाइल पर फोन से बात नहीं की है। इंस्टाग्राम चैट पर बात होने के बाद ऋषभ उससे मिलने शुक्रवार की शाम घर से निकला था। जहां लड़की को बाइक पर बिठाकर निकाला और उसके बाद उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा।

दोस्तों के सामने ही गायब हो गया ऋषभ
ऋषभ जो गोपालगंज पॉलिटेक्निक कॉलेज का छात्र है जब बेलागंज से पटना संपतचक लड़की से मिलने गया था उस दौरान दूसरी बाइक पर उसके दो दोस्त भी साथ गए थे। लेकिन लड़की के मिलने के समय वह अपना एक मोबाइल दोस्तों को ही देकर उसे दूर रहने को कहा और वह अकेला ही लड़की के पास गया और उसे बिठाकर बाइक पर ले गया उसके दोस्त कुछ दूरी तक उन लोगों का पीछा भी किया बाद में हुआ उनके आंखों से ओझल हो गए।

Black dairy : बेटे को कैसे करती हो खुश, पूछ कर ससुर ने पकड़ लिया हाथ, सास भी वहीं थी

कभी 50 तो कभी 25 लाख की मांगी फिरौती
30 जून को घर से निकले ऋषभ के घर नहीं लौटने के बाद 1 जुलाई व 2 जुलाई को उसके फिरौती के आवाज में मोटी रकम की मांग की गई। पुलिस ने बताया कि पहले उसी के मोबाइल से 50 लाख की फिरौती की मांग की गई फिर बाद में 25 लाख फिरौती की बात कही गई। ऐसे में पुलिस इस एंगल पर भी अनुसंधान कर रही है कि कोई अपहरणकर्ता 50 लाख के डिमांड के बाद तुरंत 25 लाख की डिमांड क्यों करने लगे। इस मामले में भी पुलिस जांच कर रही है।

Black dairy : बेटे को कैसे करती हो खुश, पूछ कर ससुर ने पकड़ लिया हाथ, सास भी वहीं थी

मोबाइल स्विच ऑफ होने से बढ़ी परेशानी
ऋषभ के मोबाइल से जहां 2 दिनों तक फिरौती की मांग की गई वहीं रविवार के शाम के बाद लगातार ऋषभ का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है ऐसे में परिजन तो परेशान है ही पुलिस भी परेशान है। वहीं इस मामले पर बेलागंज के थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि  छात्र के सकुशल बरामदगी के लिए टेक्निकल टीम के भी मदद ली जा रही है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।