home page

minimum balance in bank : RBI के इस फैसले से ग्राहकों को हुआ फायदा तो बैंकों को लगा झटका

बैंक अपने ग्राहकों को खाते में minimum balance रखने की सलाह देता है और अगर कोई ग्राहक इस बैलेंस को नहीं रखता तो उसके ऊपर तगड़ा जुर्माना लगाया जाता है और इसी को लेकर हाल ही में RBI ने बड़ा फैसला सुनाया है जिससे ग्राहकों को तो फायदा हुआ है पर बैंकों को नुक्सान हुआ है 

 | 

HR Breaking News, New Delhi :  भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) ने एक सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर में बैंक ने एक नए नियम के बारे में बताया है। इस नियम के अनुसार बैंक अब मिनिमम बैलेंस मेंटेन (Minimum balance maintenance) पर कोई और पेनल्टी नहीं लगा सकते हैं। यह नियम में वो सभी बैंक अकाउंट शामिल है जो पिछले 2 साल से एक्टिव नहीं हैं।

500 rupee note ने RBI की बढ़ा दी टेंशन, गवर्नर ने रिपोर्ट में किया खुलासा

यह नियम अगले वित्त वर्ष 2024-25 से लागू होगा। इसका मतलब कि इस साल अप्रैल से यह नियम लागू हो जाएगा।

आरबीआई (reserve Bank of India) के नए नियम में क्या शामिल है-

बैंक स्कॉलरशिप या डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (Direct Benefit Transfer) वाले जो अकाउंट ओपन हुए हैं उसे इन-एक्टिव रूप से क्लासिफाई नहीं कर सकते हैं। अगर यह अकाउंट दो साल से ज्यादा समय तक एक्टिव नहीं है फिर भी इसे इन-एक्टिव नहीं किया जाएगा।

केंद्रीय बैंक ने इन-एक्टिव अकाउंट को लेकर बैंक को निर्देश दिया है। आरबीआई (reserve Bank of India news) के सर्कुलर में दिए गए निर्देशों के बाद बैंकिंग सिस्टम में अनक्लेम्ड डिपॉजिट कम होगा साथ ही यह राशि सही दावेदार तक पहुंच जाएगी।

इसके लिए बैंक इन दावेदारों से संपर्क करें। वह एसएमएस, मेल या फिर लेटर के जरिये संपर्क कर सकते हैं। इसमें बैंक कस्टमर या अकाउंटधारक को उसके अकाउंट के इन-एक्टिव होने की जानकारी देगा।

अकाउंट एक्टिव के लिए नहीं देना होगा चार्ज-

500 rupee note ने RBI की बढ़ा दी टेंशन, गवर्नर ने रिपोर्ट में किया खुलासा

अगर कोई बैंकधारक अपने निष्क्रिय अकाउंट को दोबारा शुरू करना चाहता है तो वह आसानी से एक्टिव करवा सकता है। इसके लिए एक्टिव चार्ज नहीं देना होगा।

आरबीआई (reserve Bank of India latest news) द्वारा जारी एकलरिपोर्ट के अनुसार पिछले साल मार्च 2023 तक अनक्लेम्ड डिपॉजिट में 28 फीसदी की तेजी हुई थी। बैंक ने बताया था कि लगभग 42,272 करोड़ रुपये अनक्लेम्ड डिपॉजिट हैं।

इन अनक्लेम्ड डिपॉजिट पर 10 वर्ष तक किसी ने कोई दावा नहीं किया है। इस डिपॉजिट की राशि सभी बैंकों ने आरबीआई (reserve Bank of India) के डिपॉजिटर और एजुकेशन अवेयरनेस फंड में ट्रांसफर करेंगे।