home page

mischief : बहुत अजीब है ये कुप्रथा, बेटी के जवान होते ही बाप बन जाता है पति

ajab gajab : आज हम आपको एक ऐसी कुप्रथा के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जान कर आप शायद यकीन न करें, इस गांव में बेटी के जवान होते ही उसका बाप रचा लेता है उससे शादी और बन जाता है उसका पति 
 | 
ajab gajab

HR Breaking News, New Delhi : दुनिया में जितने देश हैं, उससे कहीं ज्यादा अधिक परंपराएं हैं क्योंकि हर देश में कई समुदाय-जनजातियां होती हैं जिनकी अपनी परंपराएं और मान्यताएं हैं. दूसरे देश के लोगों को ये अजीबोगरीब लग सकती हैं पर जहां इनका पालन होता है, वहां के लिए ये खास होती हैं. हालांकि, कुछ परंपराएं कुप्रथा (Father Marry Daughter) नजर आती हैं. ऐसी ही एक कुप्रथा बांग्लादेश की मंडी जनजाति (Mandi tribe Bangladesh) के लोगों में होती है. यहां एक पिता, अपनी बेटी से शादी कर उसका पति बन सकता है.

Landlord affair : घर बनाने आये मिस्त्री से प्यार कर बैठी मालकिन, तसला, फावड़ा छोड़ हुआ फरार

रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेश की मंडी जनजाति (Mandi tribe father daughter marriage) से जुड़ी एक परंपरा काफी चौंकाने वाली है और ये कुप्रथा के समान हो चुकी है. यहां अगर कोई मर्द, कम उम्र में किसी विधवा महिला से शादी करता है, तो ये तय हो जाता है कि आगे चलकर वो अपनी ही बेटी से शादी कर लेगा. पर वो अपनी और उस महिला से हुई बेटी से नहीं, बल्कि महिला की पहली शादी से हुई बेटी से शादी करता है जो रिश्ते में आदमी की सौतेली बेटी ही मानी जाएगी. इस वजह से इस मान्यता पर काफी सवाल उठते हैं.

बेटी का ही पति बन जाता है पिता

Landlord affair : घर बनाने आये मिस्त्री से प्यार कर बैठी मालकिन, तसला, फावड़ा छोड़ हुआ फरार


कम उम्र में जब बच्ची जिस व्यक्ति को अपना पिता मानती है, आगे चलकर उसी को अपना पति बना लेती है. इस कुप्रथा का कारण ये है कि जब कोई महिला कम उम्र में विधवा हो जाती है और उसकी बेटी रहती है, तो वो इसी शर्त पर किसी दूसरे मर्द से शादी करती है कि आगे चलकर उसकी बेटी भी उसी व्यक्ति कि पत्नी बनेगी और पत्नी होने का हर धर्म निभाएगी. इस नाते, सौतेला पिता, अपनी सौतेली बेटी का सिर्फ पति ही नहीं बनता, उसके साथ फिजिकल रिलेशन भी बना सकता है.

महिलाएं बता चुकी हैं अपनी आपबीती
माना जाता है कि ऐसा इस वजह से किया जाता है जिससे मां और बेटी का भविष्य सुरक्षित हो सके और मर्द, उनकी देखभाल कर सके. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भले ही ये कुप्रथा अब देश से क्षीण हो रही हो, पर आज भी इसका पालन किया जाता है. मैरी क्लेयर वेबसाइट ने साल 2015 में इस जनजाति की एक लड़की, ओरोला से इस कुप्रथा के बारे में बात की थी जिसका शिकार वो खुद थी. उसने बताया कि उसकी मां 25 साल की थी जब उसके पिता की मौत हो गई. वो अकेली मां बनकर नहीं रहना चाहती थी. तब 17 साल के नोटेन की शादी मिट्टामोनी (लड़की की 25 वर्षीय मां) से कर दी गई. इस शादी के साथ सिर्फ एक शर्त थी, कि वो ओरोला से भी शादी करेगा. जब मैरी क्लेयर की रिपोर्ट को 2015 में पब्लिश किया गया था, उस वक्त ओरोला, अपने पिता और पति की 3 बच्चों की मां बन चुकी थीं, वहीं उसकी मां, 2 बच्चों की मां थी

Landlord affair : घर बनाने आये मिस्त्री से प्यार कर बैठी मालकिन, तसला, फावड़ा छोड़ हुआ फरार