home page

G20 Summit 2023 की वजह से दिल्ली आने-जाने वाली 200 से ज्यादा ट्रेने रद्द, ये है पूरी लिस्ट

Cancelled Train List  : इस साल G20 Summit 2023 हमारे देश में होने जा रही है और इसकी सेफ्टी को देखते हुए दिल्ली आने जाने वाली 200 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है | आइये जानते हैं पूरी लिस्ट 

 | 

HR Breaking News, New Delhi : देश की राजधानी दिल्ली में G20 Summit 2023 की तैयारियां चल रही हैं. विदेशी मेहमानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए केन्द्र सरकार, और राज्य सरकार जीतोड़ मेहनत कर रही है. दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन शनिवार, 9 सितंबर से रविवार, 10 सितंबर के बीच होना है.

इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और राजनायिक भारत आ रहे हैं. यही कारण है कि इसे सफल बनाने के लिए केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की तैयारियां ज़ोर-शोर से चल चल रही हैं. दिल्ली सरकार ने जहां सभी सरकारी दफ़्तर, स्कूल, कॉलेज एवं सभी शैक्षणिक संस्थान तीन दिनों तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं. वहीं G-20 सम्मेलन को देखते हुए दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस भी विस्तृत ट्रैफिक एडवाइज़री जार कर चुका है, जिसके तहत राजधानी में गाड़ियों के आने और जाने पर कई प्रतिबंध लगाए गए हैं. 

G20 Summit 2023 :1.3 लाख सुरक्षाकर्मी, 20 बुलेट प्रूफ गाड़ियां और एंटी ड्रोन सिस्टम, ऐसी है G20 की त्यारियां

इसी क्रम में अब रेलवे ने जी 20 के कारण 200 से अधिक ट्रेनों को रद्द करने का आदेश दिया है. नॉर्थन रेलवे ने इसकी जानकारी देते हुए X (पहले ट्वीटर) पर लिखा,'दिल्ली क्षेत्र में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित #G20Summit 2023 कार्यक्रम की तैयारियों और सुरक्षा के मद्देनज़र रेलवे द्वारा निम्नानुसार रेलगाड़ियों को अस्थाई रूप से निरस्त/टर्मिनल परिवर्तित/ पुनर्निधारित/मार्ग परिवर्तित एवं अतिरिक्त ठहराव आदि प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. यात्रियों से अनुरोध हैं कि वह इसी हिसाब से अपनी यात्रा की योजना बनाएं.'

दिल्ली में 8 सिंतबर से 10 सितंबर के बीच छुट्टी होगी. इस दौरान दिल्ली सरकार के सभी सरकारी दफ़्तर, स्कूल, कॉलेज, बैंक, वित्तीय संस्थान, इत्यादि बंद रहेंगे. साथ ही नॉर्थ देल्ही म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (NDMC) के अंडर आने वाले बाज़ार, और मॉल भी नहीं खुलेंगे. हालांकि, G20 Summit के दौरान दिल्ली में अस्पताल, दवाई की दुकानें, दूध की दुकानें जैसी सभी ज़रूरी सेवाओं की दुकानें खुली रहेंगी. कचरा, खानपान, हाउसकीपींग जैसी ज़रूरी सेवाओं वाले वाहनों पर भी प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. 

G20 Summit 2023 :1.3 लाख सुरक्षाकर्मी, 20 बुलेट प्रूफ गाड़ियां और एंटी ड्रोन सिस्टम, ऐसी है G20 की त्यारियां

भारी वाहनों को वैसे तो नई दिल्ली की सीमा पर ही रोक दिया जाएगा. जहां तक मेट्रो सेवा की बात है तो सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार शनिवार, 9 सितंबर से रविवार, 10 सितंबर तक सुबह 5 बजे से रात के 11 बजे तक बंद रहेंगे. जबकि मेहमानों की आवाजाही को देखते हुए कुछ समय के लिए राजीव चौक, केन्द्रीय सचिवालय, सुप्रीम कोर्ट, खान मार्केड, मंडी हाउस जैसे मेट्रो स्टेशन्स के प्रवेश और निकास द्वार बंद किए जा सकते हैं. नई दिल्ली में प्रवेश करने वाले टैक्सी, ऑटो रिक्शा को तभी एंट्री मिलेगी जब वो वैलीड होटल बुकिंग्स दिखाएंगे. 

आवागमन से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की आधिकारिक बेबसाइट https://traffic.delhipolice.gov.in/dtpg20info/traffic.html  से जानकारी ली जा सकती है. बता दें, जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन दिल्ली स्थित आईटीपीओ कन्वेंशन सेंटर के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित होना है.

G20 Summit 2023 :1.3 लाख सुरक्षाकर्मी, 20 बुलेट प्रूफ गाड़ियां और एंटी ड्रोन सिस्टम, ऐसी है G20 की त्यारियां