Namo Bharat Train : दिल्ली एनसीआर के इन शहरों में भी चलेगी नमो भारत ट्रेन, मिनटों में होगा घंटों का सफर, यहां बनेंगे स्टेशन
Delhi NCR News : दिल्ली एनसीआर में कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए लगातार नई नई ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। अब यहां पर एक और नई ट्रेन (New Train in delhi NCR) का संचान होगा। अब नमो भारत ट्रेन इन शहरों में चलाई जाने वाली है। इस ट्रेन के चलने की वजह से मिनटों में हो जाएगा घंटों का सफर। आइए जानते हैं इसके लिए नए स्टेशन कहां पर बनाए जाएंगे।
HR Breaking News (namo bharat train in Delhi NCR) दिल्ली एनसीआर के इस शहर में नमो भारत ट्रेन चलने वाली है। नमो भारत ट्रेन की शुरुआत होने की वजह से घंटों तक का सफर मिनटों में ही पूरा किया जा सकता है। इस ट्रेन (Train in Delhi NCR) का संचालन होने की वजह से आम लोगों को काफ लाभ होगा। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
यहां पर चलेगी नमो भारत ट्रेन
यूपी के एक और शहर को नमो भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। मेरठ और गाजियाबाद के बाद अब नोएडा में भी नमो भारत ट्रेन (namo bharat train) फर्राटा भरने वाली है। ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम तक प्रस्तावित नमो भारत ट्रेन संचालन को लेकर कवायद को शुरू कर दी गई है।
यहां पर मिलेगी तेज और सुगम कनेक्टिविटी
'नमो भारत' के शुरू होने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के निवासियों के लिए तेज और सुगम कनेक्टिविटी मिलने वाली है। इससे उनका सपना अब पूरा होगा। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida News) से गुरुग्राम तक प्रस्तावित 'नमो भारत' ट्रेन चलाने को लेकर कवायद को शुरू कर दिया गया है। इस क्रम में रेलवे ने युद्ध स्तर पर इसकी तैयारी करनी शुरू कर दी है।
'नमो भारत ट्रेन कॉरिडोर' का होगा निर्माण
गुरुग्राम से फरीदाबाद होते हुए ग्रेटर नोएडा तक प्रस्तावित 'नमो भारत ट्रेन कॉरिडोर' के लिए जियोटेक्निकल सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है। डिटेलेड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DRP for new metro corridor) आने वाले तीन महीनों में तैयार होने का उम्मीद लगाई जा रही है। इसके बाद इसके मंजूरी के लिए यूपी और हरियाणा सरकारों को भेजी जाने वाली है।
इतने एरिया में होगा कॉरिडोर का निर्माण
'नमो भारत' कॉरिडोर का निर्माण लगभग 65 किलोमीटर तक का होगा। नोएडा के सेक्टर 142-168 चौक पर 'नमो भारत ट्रेन' का स्टेशन का निर्माण होने वाला है। कॉरिडोर दिल्ली-जयपुर हाईवे (Delhi-Jaipur Highway) स्थित गुरुग्राम इफ्को चैक से शुरू होकर फरीदाबाद होते हुए नोएडा और ग्रेटर नोएडा तक जाने वाला है।
रूट पर बनाये जाएंगे इतने स्टेशन
बता दें कि अभी इस रूट पर 6 रेलवे स्टेशन बनाये जाने वाले हैं। जारी की गई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद में इन स्टेशनों की संख्या 9 तक बढ़ाई जाने वाली है। इफ्को चैक (namo bharat train in Greater Noida) के अलावा गुरुग्राम के सेक्टर-54 गोल्फ कोर्स रोड, बाटा चैक फरीदाबाद, सेक्टर 85-86 फरीदाबाद, सेक्टर 142-168 नोएडा, सूरजपुर और ग्रेटर नोएडा स्टेशन को भी प्रस्तावित किया गया है।
ट्रेन की इतनी होगी स्पीड
इस रूट पर चलने वाली 'नमो भारत ट्रेन' की रफ्तार (namo bharat train speed) 180 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहने वाली है। इस अवधि के दौरान हर 5 से 7 मिनट में ट्रेनें मिलने वाली है।
कॉरिडोर के निर्माण में आएगी इतनी लागत
पूरे कॉरिडोर के निर्माण पर लगभग 15,000 करोड़ रुपये की लागत आने की उम्मीद है। रूट अरावली क्षेत्र से होकर गुजरेगा, इसकी वजह से हजारों लोगों को लाभ होने वाला है। 'नमो भारत ट्रेन' (namo bharat train route) डॉ. बीआर अंबेडकर मार्ग, गुरुग्राम, ब्रिगेडियर उस्मान मार्ग, गोल्फ कोर्स रोड और अंसल यूनिवर्सिटी के सामने से होते हुए अरावली क्षेत्र में एंट्री करने वाला है।
