home page

Uttar Pradesh में दिल्ली के नजदीक बसाया जाएगा नया शहर, 20 गांवों में बनाए जाएंगे 175 वार्ड

Uttar Pradesh :यूपी में अब एक ओर नया शहर बसाए जाने को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार यूपी में दिल्ली के पास ही नया शहर (Delhi New City) बसाए जाने की योजना बनाई गई है। इस नए शहर को बसाने में 20 गांवों में 175 वार्ड का निर्माण किया जाएगा। आइए खबर में जानते हैं कि यूपी का ये नया शहर कहां बसाया जाना है।

 | 
Uttar Pradesh में दिल्ली के नजदीक बसाया जाएगा नया शहर, 20 गांवों में बनाए जाएंगे 175 वार्ड

HR Breaking News : (UP News) यूपी में अब राजधानी दिल्ली के पास ही नहीं शहर के बसाए जाने से यूपी (UP New City) में कई नए आवासीय इलाके विकसित होंगे और इतना ही नहीं, बल्कि औद्योगिक क्षेत्र भी बनेंगे और लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। ये नया शहर दिल्ली-NCR में बनने जा रहा है और इसमे 20 गांवों में 175 वार्ड को शामिल किया जाएगा। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

 

 

शहरी विकास की दिशा में उठाया अहम कदम


दिल्ली में बसाए जाने वाले इस नए शहर की नींव गाजियाबाद जिले (Ghaziabad district) में पड़ रही है और इस नए शहर का नाम ग्रेटर गाजियाबाद में होगा। यूपी में शहरी विकास की दिशा में अहम कदम उठाते हुए सरकार ने मुरादनगर क्षेत्र के 20 गांवों को मिलाकर इस ग्रेटर गाजियाबाद (Greater Ghaziabad News) को बनाने का प्रोसेस शुरू कर दिया है। अब हाल ही में इस नए शहर को बसाने को लेकर नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसके तहत नए शहर में करीब 175 वार्ड होंगे और इसकी कमान सचिव स्तर के अधिकारी को सौपीं जा सकती है।


20 गांवों को जोड़े जाने का प्लान 


यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Chief Minister Yogi Adityanath) के ऐलान के बाद जिला प्रशासन और उससे जुड़े विभागों ने खोड़ा, लोनी, डासना और मुरादनगर के गांवों को जोड़कर इस नए शहर की रूपरेखा तैयार करने की शुरुआत कर दी है। इसकी शुरुआत में सिर्फ 13 गांवों को जोड़े जाने का प्लान किया गया था, लेकिन नक्शों के अध्ययन के बाद इस संख्या को बढ़ाकर 20 तक कर दिया गया है।

हर जोन में बनाए जाएंगे अलग-अलग सेक्टर 


इस परिेयेाजना (UP New City Projects) के पहले चरण में सभी नगर पालिका और पंचायत क्षेत्रों के नक्शें को निकाला गया है और उन्हें नगर निगम की सीमाओं से कनेक्ट किया गया। अब यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि ग्रेटर गाजियाबाद की संरचना (Structure of Greater Ghaziabad) कमिश्नरेट प्रणाली की तर्ज पर हो, जहां नगरायुक्त सचिव स्तर का अधिकारी भी मौजुद होगा। ग्रेटर गाजियाबाद शहर को तीन भागों में बांटने और हर जोन में अलग-अलग सेक्टर बनाने की योजना बनाई गई है।

2031 के मास्टर प्लान में शामिल हुए ये प्रोजेक्ट


अधिकारियों का कहना है कि 2031 के मास्टर प्लान (Master Plan 2031) में जीडीए पहले ही गाजियाबाद, लोनी, मुरादनगर और मोदी नगर को शामिल किया जा चुका है। इसलिए नए ग्रेटर गाजियाबाद की योजना उसी तर्ज पर बनाई जा रही है। सीमा निर्धारण सड़क मार्गों के बेस पर किया जाने वाला है, जिससे नियोजन में सुगमता बनी रहे।