home page

UP में बनेगा नया ग्रीनफील्ड हाइवे, 78 गांवों की जमीन होगी सोना, काम हुआ शुरू

UP Greenfield Highway : उत्तर प्रदेश सरकार का पूरा फोकस इस समय प्रदेश के अंदरुनी हिस्सों सहित दूसरे राज्यों से कनेक्टिविटी बढ़ाने पर है। इसी के तहत फिलहाल प्रदेश में नेशनल हाईवे (UP national highway) सहित कई बड़े सड़क मार्गों का निर्माण कार्य जोरों पर है। अब एक नया ग्रीनफील्ड हाईवे यूपी में बनाया जाएगा। यह 78 गांवों की जमीन से होकर गुजरेगा, इस कारण जमीन के रेट भी सोने की तरह महंगे होंगे। इस ग्रीनफील्ड हाईवे (UP new greenfield highway) को लेकर काम शुरू कर दिया गया है।

 | 
UP में बनेगा नया ग्रीनफील्ड हाइवे, 78 गांवों की जमीन होगी सोना, काम हुआ शुरू

HR Breaking News - (UP new expressway) उत्तर प्रदेश में कई एक्सप्रेसवे बनाए जा चुके हैं, अब प्रदेश में ग्रीनफील्ड हाइवे (greenfield highway news) के निर्माण पर जोर दिया जा रहा है। जल्द ही उत्तर प्रदेश में एक और नया ग्रीनफील्ड हाइवे (UP ka nya highway) बनकर तैयार हो जाएगा, जिसके लिए 78 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

इस हाइवे के साथ लगती जमीन के रेट बढ़ने के कारण भूमालिकों की भी मौज हो जाएगी। जैसे ही यह ग्रीनफील्ड हाइवे (UP expressway news) बनकर तैयार हो जाएगा तो घंटों का लंबा सफर मिनटों में तय हो सकेगा। इसके निर्माण को लेकर तेजी से कार्य चल रहा है। खबर में जानिये इस हाइवे से जुड़ी हर डिटेल-


जल्द होगा भू अधिग्रहण का कार्य पूरा-


उत्तर प्रदेश (UP news) में बनने वाले नए ग्रीनफील्ड हाइवे के लिए भूमि अधिग्रहण करने की तैयारी चल रही है। यह हाइवे कानपुर से लेकर कबरई (Kanpur to Kabrai highway) तक तीन जिलों की 78 गांवों की जमीन से गुजरेगा। बता दें कि कानपुर-सागर नेशनल हाइवे (Kanpur-Sagar National Highway) आने वाले समय में ग्रीनफील्ड हाइवे में बदल जाएगा। इसे बनाने के लिए केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय से मंजूरी मिल चुकी है। अब NHAI भू अधिग्रहण की तैयारी कर रहा है। यह कार्य भी अब जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।


इसलिए बदली जाएगी हाईवे की तस्वीर-


इस हाईवे के बनने के बाद बुंदेलखंड एरिया के उद्योगों का विकास होगा। इसके साथ ही पर्यटन के क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा। बता दें कि कुछ साल पहले कानपुर से कबरई तक टू लेन नेशनल हाइवे (UP national highway news) बनाया गया था। इस पर कोई डिवाइडर नहीं है और इसका रखरखाव पीएनसी के हाथों में है। इस नेशनल हाइवे से हर रोज करीब 20 हजार से अधिक ओवरलोड वाहन आवागमन करते है। इस कारण यह जर्जर हो गया है, इस हाईवे पर अब सड़क हादसे भी बढ़ गए हैं। इस कारण NHAI (national highway authority of india) की ओर से इसे नया रूप देने की योजना है। 


इतने किलोमीटर लंबा होगा यह नया हाइवे-


बुंदेलखंड के लोगों ने इस हाइवे के पुनरुद्धार के लिए केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय (Union Ministry of Road Transport) से मांग की थी। इसके बाद कानपुर से कबरई तक ग्रीनफील्ड हाइवे बनाने को मंजूरी मिली थी। 112 किलोमीटर में बनने वाला यह ग्रीनफील्ड हाइवे कानपुर (Kanpur Greenfield Highway), हमीरपुर और महोबा जिलों के गांवों से होकर निकलेगा। इसमें अकेले कानपुर जिले के 49 गांव शामिल हैं। इसे करोड़ों की लागत से तैयार किया जाएगा, NHAI ने भी इसके लिए तमाम प्रक्रियाएं पूरी करने के लिए कदम बढ़ाए हैं।


एनएचएआई ने कर ली है यह तैयारी-


इस नए हाइवे को बनाने के लिए NHAI ने भूमि अधिग्रहण (Land acquisition in UP) करने की तैयारी शुरू कर दी है। इससे आसपास के गांवों में हलचल तेज हो गई है। इस हाईवे के लिए कानपुर के 49 व हमीरपुर के 19 तथा महोबा जिले के 10 गांवों की जमीन अधिग्रहीत  (Land acquisition for expressway) की जाएगी। अभी भूमि को चिह्नित किया जा रहा है, उसके बाद जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू होगा।