UP News : आगरा-लखनऊ और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए बनेगा नया लिंक एक्सप्रेसवे, 4,775.84 करोड़ की आएगी लागत
HR Breaking News, Digital Desk- (Expressway connecting Agra-Lucknow and Purvanchal) उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने एक्सप्रेसवे नेटवर्क को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में कैबिनेट ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले एक नए ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेसवे (Greenfield Link Expressway) के निर्माण को मंजूरी दे दी है. यह एक्सप्रेसवे, जो इन दोनों महत्वपूर्ण मार्गों को जोड़ेगा, राज्य के एक्सप्रेसवे ग्रिड विजन को नई गति प्रदान करेगा.
कितनी लंबाई, कितनी लागत?
यह एक्सप्रेसवे 49.96 किमी लंबा है और इसे ₹4,775.84 करोड़ की लागत से छह लेन का बनाया जाएगा, जिसे भविष्य में आठ लेन (08-lane expandable) तक बढ़ाया जा सकेगा. इस परियोजना का निर्माण EPC Engineering, Procurement and Construction) मॉडल के तहत होगा, और इसकी पूरी लागत राज्य सरकार उठाएगी. यह एक्सप्रेसवे लिंक कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा.
यह नया लिंक एक्सप्रेसवे लखनऊ-प्रयागराज (NH-30) और लखनऊ-कानपुर (NH-27) को आपस में जोड़ेगा, जिससे लखनऊ, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और गाजीपुर के बीच आवागमन बेहद आसान हो जाएगा.
कैसा होगा यूपी का एक्सप्रेसवे ग्रिड?
उत्तर प्रदेश अब देश का पहला ऐसा राज्य बनने की दिशा में है, जहां एक्सप्रेसवे का ग्रिड तैयार किया जा रहा है. इस ग्रिड में शामिल हैं:
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे - Agra-Lucknow Expressway
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे - Purvanchal Expressway
गंगा एक्सप्रेसवे (निर्माणाधीन) - Ganga Expressway (under construction)
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे - Bundelkhand Expressway
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे - Gorakhpur Link Expressway
इन एक्सप्रेसवे के पश्चिम से पूरब और उत्तर से दक्षिण में फैलाव से प्रदेश के किसी भी कोने तक बाधारहित और त्वरित पहुंच सुनिश्चित की जा सकेगी.
क्या मिलेगा प्रदेश को लाभ?
तेज और निर्बाध यात्रा सुविधा
लॉजिस्टिक्स का तेज़ विस्तार
निवेश के नए मौके
रोजगार की संभावना
कनेक्टिविटी में ऐतिहासिक सुधार
