home page

New Railway Line : रेलवे का मेगा प्रोजेक्ट मंजूर, बुंदेलखंड से जुड़ेगा विंध्य, नई रेल लाइन के लिए 1713 करोड़ रुपये मंजूर

New Railway Line : हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि ललितपुर-सतना-रीवा-सिंगरौली रेल लाइन परियोजना (Lalitpur-Singrauli railway line) को इस बार के केंद्रीय बजट (central budget) से बड़ा सहारा मिला है... जारी हुई रेलवे की पिंक बुक में इस परियोजना के लिए 1713 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है-

 | 
New Railway Line : रेलवे का मेगा प्रोजेक्ट मंजूर, बुंदेलखंड से जुड़ेगा विंध्य, नई रेल लाइन के लिए 1713 करोड़ रुपये मंजूर

HR Breaking News, Digital Desk- (Railway Line Construction) ललितपुर-सतना-रीवा-सिंगरौली रेल लाइन परियोजना (Lalitpur-Singrauli railway line) को इस बार के केंद्रीय बजट (central budget) से बड़ा सहारा मिला है। मंगलवार को जारी हुई रेलवे की पिंक बुक में इस परियोजना के लिए 1713 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 913 करोड़ रुपये अधिक है। इस बड़ी राशि से परियोजना के काम में तेजी आने की उम्मीद है, जिससे यह लंबे समय से अटकी रेल लाइन जल्द पूरी हो सकेगी।

लगभग 541 किमी लंबी और 3,900 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली इस नई रेल लाइन से निर्माण कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है। यह परियोजना पूरी होने पर बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र को सीधा रेल संपर्क (rail connection) प्रदान करेगी। यह कनेक्टिविटी न केवल यात्रियों के लिए फायदेमंद होगी, बल्कि खनिज संपदा और औद्योगिक सामान की ढुलाई के लिए भी एक नया मार्ग प्रदान करेगी। जमीन अधिग्रहण और वन स्वीकृति में पहले देरी हुई थी, लेकिन अब इसमें तेजी आई है, जिससे परियोजना के जल्द पूरा होने की उम्मीद है।

इन जिलों से होकर गुजरेगी रेलवे लाइन-

यह रेल लाइन ललितपुर, पन्ना, सतना, रीवा और सिंगरौली जिलों से होकर गुजरेगी और क्षेत्रीय विकास की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि आवंटित धनराशि का उपयोग अधोसंरचना, भूमि अधिग्रहण और निर्माण कार्य में किया जाएगा। परियोजना पूरी होने पर रीवा, सतना और सिंगरौली से दिल्ली व अन्य महानगरों तक सीधी कनेक्टिविटी संभव होगी। फिलहाल सतना-पन्ना सेक्शन के 73 किलोमीटर में काम तेजी से चल रहा है, जिसमें दस सेक्शन में 26 किलोमीटर का कार्य पूरा हो चुका है। रीवा-सीधी सेक्शन में गोविंदगढ़ (Govindgarh in Rewa-Sidhi section) से आगे तक निर्माण कार्य संपन्न हो चुका है।

8914 करोड़ का है पूरा प्रोजेक्ट-

ललितपुर-सिंगरौली (541 किमी) रेल परियोजना की अनुमानित लागत लगभग ₹8,914 करोड़ है। इस परियोजना के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 में सालाना करीब 700 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था, जिसमें से 2023-24 में 300 करोड़ रुपये जारी किए गए। इसके अलावा, सतना-रीवा रेल दोहरीकरण परियोजना (Satna-Rewa Rail Doubling Project) का काम दो साल से रुका हुआ है, जिसके कारण इस वित्तीय वर्ष में इसके लिए कोई अलग से राशि जारी नहीं की गई है। इस परियोजना का उद्देश्य क्षेत्र में रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है।