Noida और गाजियाबाद को मिलेगी टक्कर, यहां बसाया जाएगा यूपी में नया शहर
Housing Scheme :उत्तर प्रदेश में लगातार नए नए शहरों को बसाया जा रहा है। अब यहां पर एक और नया शहर बसाने की तैयारी हो रही है। ये नया शहर नोएडा और गाजियाबाद (New City in UP) को टक्कर देने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं यूपी में कहां पर ये नया शहर बसाया जाने वाला है। खबर में जानिये इस बारे में।
HR Breaking News (City in UP) अब यूपी में एक और नये शहर को बसाने की तैयारी हो रही है। ये नया शहर नोएडा और गाजियाबाद को भी कड़ी टक्कर देने वाली है। इस शहर (New City in Uttar pardesh) के बसने की वजह से आम लोगों को काफी लाभ होगा और रोजगार के भी नए नए मौके मिलने वाले हैं। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
हापुड में बसेगा नया शहर
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में शहरी विकास को गति देने की प्लानिंग की जा रही है और इसपर काम भी शुरू किया गया है। इसके लिए हापुड़ में अब हरिपुर शहर (Haripur city) को बसाये जाने की तैयारी की जा रही है।
यहां पर बसेगी नई आवासीय कॉलोनी
इस शहर को 480 बीघा इलाके में बसाया जाने वाला है। हरिपुर नाम से बसने वाली आवासीय कॉलोनी को दिल्ली-लखनऊ हाइवे के किनारे बसाया जाने वाला है। हाइवे के किनारे पहली आवासीय कॉलोनी (Haripur city kab tak banygi) को बनाया जा रहा है। हरिपुर में 30 हेक्टेयर भूमि पर रेजिडेंसियल कॉलोनी का निर्माण किया जाने वाला है। इसके लिए तैयारी पूरी की जा रही हैं।
नए शहर को बसाने की प्लानिंग
नए शहर को बसाने की योजना के तहत दिल्ली-लखनऊ हाइवे (Delhi-Lucknow Highway) और बाबूगढ़ कस्बे के बीच चक्रसेनपुर के किसानों से जमीन को लिया जाने वाला है। पहले ये योजना 350 बीघा जमीन पर लॉन्च की जानी थी। इसके बाद फिर योजना का दायरा बढ़ाया जा सकता है।
इनती भूमि पर होगा आवासीय कॉलोनी का निर्माण
आवासीय कॉलोनी का निर्माण 30 हेक्टेयर भूमि (Land acquisition) में किया जाने वाला है। इसके तहत 8 हेक्टेयर भूमि खरीदने के लिए राशि की डिमांड सरकार को भेजी जा रही है। प्राधिकरण की ओर से ये डिमांड की जा रही है।
किसानों ने किया समझौता
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा दिल्ली-लखनऊ हाइवे के किनारे मुख्यमंत्री आवासीय योजना के लिए किसानों से जमीन की खरीदी करने को लेकर समझौता कर लिया गया है। किसानों को लगभग 350 बीघा जमीन खरीदने के बाद योजना (Land acquisition For new city) को लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए जमीन की खरीदी करते हुए बैनामे जारी हो रही है और अब किसानों ने अन्य जमीन देने का भी निर्णय ले लिया है।
योजना का बढ़ रहा है दायरा
हरिपुर योजना को 30 हेक्टेयर में लॉन्च करने की तैयारी हो रही है। 8 हेक्टेयर भूमि की खरीदी करने का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है। योजना के दायरे में बढ़ोत्तरी होने के बाद बढ़ने वाली राशि की डिमांड की जा रही है।
किसानों को मिलेगा इतना मुआवजा
किसानों को सर्किल रेट से 4 गुना ज्यादा मुआवजा दिया जाने वाला है। भूमि अधिग्रहण की कुल लागत 145.47 करोड़ रुपये तक की रहने वाली है। इसमें से 72.735 करोड़ रुपये सरकार और 70 करोड़ रुपये सीड कैपिटल (City in UP) के रूप में स्वीकृत कर दी गई थी, वहीं बाकी जमीन खरीदने के लिए सरकार से राशि की मांग की जा रही है।
दो दशक के बाद तैयार हुई नई योजना
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की ओर से लगभग दो दशक से नई योजना को लेकर काम नहीं किया गया था। लगभग 20 साल बाद अब नई आवासीय योजना (New Housing Scheme) पर कार्य किया जा रहा है।
इस दिन से शुरू होगी परियोजना
हरिपुर योजना की शुरुआत साल 2024 में कर दी गई थी। योजना को जून 2024 में मेरठ के मंडलायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित 70वीं बैठक में मंजूरी प्रदान की दी गई थी। योजना का अब दायरा बढ़ाया गया है।
