Noida में मेट्रो के विस्तार को मिली मंजूरी, यह होगा रूट
Noida Expansion : नोएडा में लगातार मेट्रो का निर्माण हो रहा है। अब यहां पर एक और एक नई मेट्रो लाइन का निर्माण हो रहा है। इसको लेकर सरकार ने मंजूरी दे दी है। इस मेट्रो लाइन (Metro Line) के बनने की वजह से यहां के लोगों को काफी लाभ होने वाला है। वहीं यहां पर रोजगार के भी कई नए नए मौके बनने वाला है।
HR Breaking News (Noida Metro Expansion)। औद्योगिक सिटी नोएडा में कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए और सफर को आसान बनाने के लिए सरकार अब मेट्रो का विस्तार (Noida Metro Expansion Benifits) कर रही है।
इससे लोगों को बेहतर यातायात सुविधाएं मिलेगी, इसके साथ ही नोएडा की आर्थिक स्थिति में भी सुधार देखने को मिलगा। नोएडा में अब एक नई मेट्रो लाइन बनने जा रही है। मेट्रो लाइन के बनने की वजह से यहां के लोगों को काफी लाभ हो रहा है।
सेक्टर-142 से सेक्टर-38ए में पहुंचेगी मेट्रो
नोएडा सेक्टर-142 से सेक्टर-38ए बॉटेनिकल गार्डन तक चलने वाली मेट्रो लाइन को पब्लिक इनवेस्टमेंट बोर्ड (पीआईबी) ने मंजूरी प्रदान कर दी गई है। अब मेट्रो (Noida metro route) रूट के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए कैबिनेट में रखा जाने वाला है। यह एक्वा लाइन मेट्रो का एक्सटेंशन रूट तक होने वाला है। इस नए रूट पर 8 स्टेशन का निर्माण होने वाला है।
अधिकारियों ने दी जानकारी
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC Latest Update) के एमडी ने 30 जुलाई को खुद पीआईबी बोर्ड के सामने इस प्रस्तावित परियोजना का प्रेजेंटेशन दिया था। बैठक में जानकारी देते हुए बताया गया था कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (noida expressway) किनारे तेजी से विकास होने वाला है।
वहीं बहुराष्ट्रीय और राष्ट्रीय कंपनियां स्थापित की जा रही हैं। कई आवासीय योजनाओं को शुरू कर दिया है। इस वजह से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे के सेक्टरों के लिए मेट्रो (Metro Facility in noida) चलाने की जरूरत है।
बॉटेनिकल गार्डन तक नए रूट पर चलेगी मेट्रो
एनएमआरसी के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पीआईबी की मंजूरी और बैठक के मिनट मंत्रालय स्तर से भेजे गए थे, जो मिल गए हैं। अभी एनएमआरसी नोएडा-ग्रेटर (noida-greater Expressway) नोएडा के बीच एक्वा लाइन पर मेट्रो का संचालन कर रही है।
एक्वा लाइन मेट्रो सेक्टर-51 से शुरू होकर ग्रेटर नोएडा डिपो तक चलने वाली है। अब एक्वा लाइन का विस्तार करने की प्लानिंग हो रही है। एक्वा लाइन (Aqua Line (Noida Metro)) के सेक्टर-142 से बॉटेनिकल गार्डन तक नए रूट पर मेट्रो चलनी है।
ग्रेटर नोएडा पहुंचना होगा आसान
एक्वा लाइन मेट्रो के इस नए रूट से एक्सप्रेसवे (Expressway in UP) किनारे के सेक्टरों में रहने वालों को मेट्रो कनेक्टिविटी देने वाली है। ग्रेटर नोएडा के लोगों का दिल्ली आना-जाना हो जाएगा।
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 11.56 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रूट पर आठ स्टेशनों का निर्माण होने वाला है। बॉटेनिकल गार्डन (Botanical Garden) और सेक्टर 44 के अलावा बाकी के छह स्टेशन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे सर्विस रोड के पास बनाए जाने वाले हैं।
