home page

Noida Metro : 416 करोड़ की लागत से नोएडा में बिछाई जाएगी नई मेट्रो लाइन, बनेंगे 2 नए स्टेशन

Noida Metro - केंद्र सरकार ने नोएडा की एक्वा लाइन मेट्रो को बढ़ाने की योजना को मंजूरी दे दी है. इस नए 2.6 किलोमीटर लंबे हिस्से में दो नए स्टेशन होंगे, इस प्रोजेक्ट पर 416 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसे तीन साल में पूरा करने की योजना है... आइए नीचे खबर में जान लेते है इस योजना से जुड़ी पूरी डिटेल-

 | 
Noida Metro : 416 करोड़ की लागत से नोएडा में बिछाई जाएगी नई मेट्रो लाइन, बनेंगे 2 नए स्टेशन

HR Breaking News, Digital Desk- (Noida Metro) नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन (Aqua Line) को बोड़ाकी तक बढ़ाने की केंद्र सरकार की योजना को मंजूरी मिल गई है. यह विस्तार नोएडा के परिवहन तंत्र (Noida's transport system) को मजबूत करेगा और इसे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport), जो जेवर में बन रहा है, उससे जोड़ेगा. जिससे इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी और विकास को बढ़ावा मिलेगा. यह परियोजना नोएडा के निवासियों और यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत होगी.

 

 

बोड़ाकी जेवर से करीब एक घंटे की दूरी पर है. इस नए 2.6 किलोमीटर लंबे हिस्से में दो नए स्टेशन होंगे, जुनपत और बोड़ाकी. इस प्रोजेक्ट पर 416 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसे तीन साल में पूरा करने की योजना है.

एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी होगी बेहतर-

यह मेट्रो लाइन बोड़ाकी में बनने वाले मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब तक जाएगी. उत्तर प्रदेश सरकार इस हब को दिल्ली-हावड़ा रेल कॉरिडोर, अंतरराज्यीय बस टर्मिनल और गाजियाबाद तक जाने वाली रैपिड रेल से जोड़ने की योजना बना रही है.

बोड़ाकी का ग्रेटर नोएडा रेल स्टेशन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) से देश के पूर्वी हिस्सों को जोड़ने का एक बड़ा केंद्र बनेगा. अधिकारियों का कहना है कि यह योजना सड़क यातायात का दबाव कम करेगी और नोएडा, दिल्ली और आसपास के इलाकों से एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी को आसान बनाएगी.

फंडिंग का खर्च उठाएगी केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार-

ग्रेटर नोएडा से जेवर एयरपोर्ट तक जाने के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) एक नया रैपिड रेल कॉरिडोर बना रहा है. इस कॉरिडोर से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए एयरपोर्ट तक पहुंचना आसान हो जाएगा. इस परियोजना की लागत का 20% केंद्र सरकार, 20% उत्तर प्रदेश सरकार वहन करेगी, और बाकी 60% नेशनल कैपिटल रीजन प्लानिंग बोर्ड से ऋण के रूप में प्राप्त होगा. एक और रैपिड रेल कॉरिडोर की योजना गाजियाबाद से जेवर तक बोराकी के रास्ते बन रही है.

 

रोजाना इतने यात्री कर पाएंगे सफर-

एनएमआरसी ने नोएडा के सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क V तक एक्वा लाइन का 17 किलोमीटर लंबा विस्तार प्रस्तावित किया है. यह नया खंड, जिसके लिए अभी मंजूरी का इंतज़ार है, 2031 तक रोज़ाना लगभग 60,000 यात्रियों को सेवा प्रदान करेगा. वर्तमान में, 29.7 किलोमीटर लंबी एक्वा लाइन (नोएडा सेक्टर 51 से डिपो स्टेशन, जयतपुर तक) की औसत दैनिक यात्री संख्या लगभग 57,000 है, जिससे पता चलता है कि यह विस्तार यात्रियों की बढ़ती संख्या को पूरा करने के लिए ज़रूरी है.

 

इसके अलावा, सेक्टर 142 से बॉटनिकल गार्डन तक 11.6 किलोमीटर का कॉरिडोर भी प्रस्तावित है, जिसमें आठ नए स्टेशन होंगे. इसकी मंजूरी भी केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय से मिलना बाकी है.

बॉटनिकल गार्डन स्टेशन (Botanical Garden station) पहले से ही दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन (Delhi Metro's Blue Line) और मैजेंटा लाइन (magenta line) का इंटरचेंज स्टेशन है. इस विस्तार से नोएडा और दिल्ली के बीच कनेक्टिविटी और मजबूत होगी. यह योजना नोएडा और आसपास के लोगों के लिए सफर को आसान और तेज बनाने में मदद करेगी, खासकर एयरपोर्ट जाने वालों के लिए.