Noida News : ग्रेटर नोएडा में अब होगा एक्वा मेट्रो का विस्तार, बनाए जाएंगे कूल 11 स्टेशन
HR Breaking News : (Noida News) अभी इस समय में नोएडा की कई महत्वपुर्ण परियोजनाओं पर काम चल रहा है और अब जल्द ही ग्रेटर नोएडा में एक्वा मेट्रो (Aqua Metro Line Extension) के विस्तार को लेकर कवायद चल रही है। यूपी का यह नया प्रोजेक्ट नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच ट्रैफिक की समस्या को कम करने के साथ हीलोगों को तेज और आरामदायक सफर प्रदान करेगा। यूपी का यह प्रोजेक्ट क्षेत्र के विकास में भी बड़ा योगदान देगा।
दो चरणों में पूरा होगा प्रोजेक्ट का काम-
यूपी के इस नए प्रोजेक्ट (new project of UP) का काम दो चरणों में पूरा किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के पहले चरण में सेक्टर-51 से सेक्टर-2 तक मेट्रो लाइन बनाई जाएगी और दूसरे चरण में ग्रेटर सेक्टर-2 से ग्रेटर सेक्टर-5 तक विस्तार किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट (Noida metro updates) से तकरीबन 4 लाख से ज्यादा लोगों को सीधे तौर पर फायदा होगा। अभी एक्वा लाइन सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक चलती है और डिपो का विस्तार सेक्टर-142 तक होगा।
इतनी आएगी लागत-
बात करें लंबाई ओर लागत की तो इस मेट्रो लाइन (Noida metro line) की कुल लंबाई 17.435 किलोमीटर होगी और इसमें 11 स्टेशन को शामिल किया जाएगा। बता दें कि नोएडा में 3।33 किलोमीटर का रूट होगा, इस रूट में 3 स्टेशन बनेंगे। वहीं, ग्रेटर नोएडा में 14.105 किलोमीटर का रूट होगा, जिसमें 8 स्टेशन बनाए जाने वाले हैं। लागत देखे तो इस प्रोजेक्ट (Cost of metro Project) की अनुमानित लागत 2,991.60 करोड़ रुपये के आसा-पास आंकी गई है। इसमें नोएडा का खर्च 33 प्रतिशत होगा और ग्रेटर नोएडा का खर्च 67 प्रतिशत आ सकता है। इस रूट पर हर दिन तकरीबन 1.23 लाख लोग सफर करेंगे।
शामिल किए जाएंगे इतने स्टेशन-
बता दें कि इस प्रोजेक्ट (UP new Metro Project) के लिए फंडिंग का इंतजाम तय हो चुके हैं। भारत सरकार और यूपी सरकार दोनों इस प्रोजेक्ट के लिए 12.97-12.97 प्रतिशत पैसा देंगी। साथ ही एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की ओर से 44।98 प्रतिशत, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 10.04 प्रतिशत और नोएडा प्राधिकरण की ओर से 5 प्रतिशत का फंड दिया जाएगा। इकसे लिए कुछ हिस्सा जीआईए और जियोयूपी से भी आएगा। इस तरीके से फंड इकट्ठे होने से प्रोजेक्ट का पैसा आ जाएगा।
मेट्रो के रूट (Metro Route ) में कई स्टेशन शामिल होने वाले हैं। आप जानते ही है कि सेक्टर-51 पहले से चल रहा स्टेशन है। इसके साथ ही सेक्टर-61 को इंटरचेंज हब बनाया जाएगा और अन्य स्टेशनों में सेक्टर-70, सेक्टर-122, ग्रेटर सेक्टर-2, ग्रेटर सेक्टर-3, सेक्टर-123, ग्रेटर सेक्टर-4, इकोटेक-12, ग्रेटर सेक्टर-10, ग्रेटर सेक्टर-12 और नॉलेज पार्क-5 को शामिल किया जाएगा। ये स्टेशन नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए सफर को आसान बनाने में मददगार होंगे।
कब शुरू होगा इस योजना पर काम-
पीआईबी से मंजूरी मिलनेके बाद ही इस प्रोजेक्ट (UP New Proejct) की शुरुआत की जाएगी। इस प्रोजेक्ट के लिए नवंबर के आखिरी हफ्ते या दिसंबर के पहले हफ्ते में पेशकश की जा सकती है। अगर सब योजना के मुताबिक होता है तो तीन महीने में इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और अगले साल के आखिर तक सिविल काम पूरा हो सकता है। जानकारी के मुताबिक नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक का कहना है कि ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन (Greater Noida Extension) के रास्ते नया रूट बनाया जा रहा है।
