OYO Hotel Raid : पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में 9 महिलाओं के साथ 5 पुरुषों को पकड़ा
Hotel raid news : शहर के बीचों बीच पुलिस को भनक लगी तो पुलिस ने इस होटल में रेड मारी और यहां से आपत्तिजनक हालत में 9 महिलाओंके साथ 5 पुरुषों को पकड़ लिया और साथ में OYO होटल भी सील कर दिया
HR Breaking News, Nedw Delhi : हरियाणा के पलवल के होडल में चल रहे ओयो होटलों में देह व्यापार की शिकायतों पर सोमवार को पुलिस ने करमन बार्डर सहित विभिन्न स्थानों पर खुले ओयो होटलों पर एक साथ रेड की। होटल संचालकों में हडकंप मच गया। पुलिस ने दर्जनों महिला-पुरुषों को हिरासत में लेकर थाने भेजा।
अब कुंवारी लड़कियों को भी मिलेगा ये काम करने का अधिकार : Supreme Court
पुलिस की कार्रवाई के दौरान महिला थाना प्रभारी, होडल थाना प्रभारी, ट्रैफिक पुलिस, डायल 112 पुलिस टीम के अलावा काफी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे। डीएसपी शाकिर हुसैन ने बताया इस घटनाक्रम में 9 महिलाएं सहित 5 पुरुषों के अलावा कई ओयो होटल संचालकों को भी गिरफ्तार किया है।
डीएसपी शाकिर हुसैन ने बताया कि नेशनल हाईवे-19 के अलावा विभिन्न कॉलोनियों में ओयो होटल खुले हुए हैं। इनकी पुलिस प्रशासन को लगातार शिकायत मिल रही थी। पिछले दिनों पलवल में भी कई जगह ओयो होटलों पर इस प्रकार की बडी कार्रवाई की गई थी।
अब कुंवारी लड़कियों को भी मिलेगा ये काम करने का अधिकार : Supreme Court
शहर में अवैध रूप से दर्जनों से अधिक ओयो होटल चलाए जा रहे हैं, जिनमें अधिकांश ओयो होटल संचालकों के पास किसी भी प्रकार की कोई अनुमति नहीं है। सोमवार को पुलिस प्रशासन द्वारा ओयो होटलों पर की गई इस प्रकार की कार्रवाई के बाद ओयो संचालकों में हडकंप मचा हुआ है।
