home page

Petrol price : सुबह सुबह आई बुरी खबर, तेल पर बढ़ा दिया टैक्स, अब मिलेगा इतना महंगा

आज सुबह सुबह आम जनता के लिए बुरी खबर आई है, सरकार ने क्रूड आयल पर लगने वाले टैक्स को बढ़ा दिया है जिससे अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी असर पड़ेगा | आइये डीटेल में जानते हैं कितना बढ़ा है टैक्स 

 | 
सरकार ने बढ़ा दिया टैक्स, इतना महंगा हो जायेगा पेट्रोल डीजल

HR Breaking News, New Delhi : देश में लोगों को petrol और diesel की जरूरत काफी पड़ती है. वाहनों के आवागमन के लिए ईंधन का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं जब ईंधन की कीमतों में बदलाव होता है तो लोगों की जेब पर भी इसका असर पड़ता है. इस बीच ईंधन की कीमतों को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है और कीमतें भी आज से प्रभावी हो गई है. दरअसल, सरकार की ओर से कच्चे तेल पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया गया है और कीमतें भी प्रभावी हो गई हैं.

UP News: स्कूल में पढ़ाई के घंटे होंगे कम, 2 शनिवार की भी छुट्टी

सरकार ने शुक्रवार को कच्चे तेल पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क बढ़ाकर 10,000 रुपये प्रति टन कर दिया. इसके साथ ही इन कीमतों के 16 सितंबर से प्रभावी होने का ऐलान किया. इससे पहले एक सितंबर को पाक्षिक समीक्षा में देश में उत्पादित कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर 6,700 रुपये प्रति टन तय किया गया था.

diesel की कीमत
हालांकि diesel की कीमत को लेकर राहत की खबर आई है. सरकार की ओर से diesel के निर्यात पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क घटाया गया है. सरकार की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक, diesel के निर्यात पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क घटाकर 5.50 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है. फिलहाल यह छह रुपये लीटर है.

UP News: स्कूल में पढ़ाई के घंटे होंगे कम, 2 शनिवार की भी छुट्टी

विमान ईंधन की कीमत पर update
इसके अलावा विमान ईंधन में भी कमी लाई गई है, जिससे इसके दाम भी सस्ते हो गए हैं. इससे भी काफी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. बता दें कि विमान ईंधन यानी एटीएफ पर शुल्क को घटाकर 3.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है जो वर्तमाल में चार रुपये लीटर है. petrol पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क शून्य बना रहेगा. संशोधित दरें शनिवार से लागू होंगी. देश में अप्रत्याशित लाभ पर कर सबसे पहले एक जुलाई, 2022 को लगाया गया था

UP News: स्कूल में पढ़ाई के घंटे होंगे कम, 2 शनिवार की भी छुट्टी