home page

Noida में 3 रूट्स के लिए तैयारी तेज, अब यहां से गुजरेगी मेट्रो लाइन

Noida - नोएडा और ग्रेटर नोएडा के निवासियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने इन तीन मेट्रो विस्तार की तैयारी तेज कर दी है। इसी क्रम में, एनएमआरसी ने इन प्रस्तावित मेट्रो मार्गों के लिए 'डिटेल डिजाइन सलाहकार' चुनने हेतु टेंडर जारी कर दिया है-

 | 
Noida में 3 रूट्स के लिए तैयारी तेज, अब यहां से गुजरेगी मेट्रो लाइन

HR Breaking News, Digital Desk- (Noida) नोएडा और ग्रेटर नोएडा के निवासियों के लिए अच्छी खबर है। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा वेस्ट, बोड़ाकी, और सेक्टर-142 से सेक्टर-38ए बॉटनिकल गार्डन तक मेट्रो विस्तार की तैयारी तेज कर दी है। इसी क्रम में, एनएमआरसी ने इन प्रस्तावित मेट्रो मार्गों के लिए 'डिटेल डिजाइन सलाहकार' चुनने हेतु टेंडर जारी कर दिया है। इससे मेट्रो कनेक्टिविटी (metro connectivity) में सुधार की उम्मीद है।

बोड़ाकी रूट को केंद्र से मिली मंजूरी-

केवल बोड़ाकी रूट को केंद्र से अब तक अनुमति मिली है। सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन मेट्रो रूट के लिए केंद्र सरकार की बैठक हो चुकी है और अब मिनट्स का इंतजार है, जिसके बाद इसे कैबिनेट मंजूरी के लिए रखा जाएगा। इसके विपरीत, नोएडा-ग्रेनो वेस्ट रूट (Noida-Greater Noida West Route) पर अभी बैठक भी नहीं हुई है, इसलिए इसकी मंजूरी की प्रक्रिया में अधिक समय लगेगा। 

अधिकारियों ने बताया कि सलाहकार तीनों रूट की सिविल डिजाइन, लागत, विद्युत यांत्रिक, ट्रैक के काम के लिए सर्वे कर एनएमआरसी (NMRC) को विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध करवाएगा। इसके लिए नोएडा मेट्रो (Noida Metro) 24 करोड़ 21 लाख रुपये का भुगतान करेगा।