Uttar Pradesh में बढ़े प्रॉपर्टी के रेट, शहर में 40 से 50 तो गांव में 20 से 30% महंगी हुई जमीन
Property Price Hike :लगातार बढ़ रही महंगाई की वजह से प्रॉपर्टी की कीमतों में भी उछाल देखा जा रहा है। यूपी में भी प्रॉपर्टी की कीमतों में उछाल दर्ज किया जा रहा है। यूपी के शहरों में 40 से 50 प्रतिशत प्रॉपर्टी (Property Price Hike in UP) की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया है। वहीं गांव में प्रॉपर्टी की कीमतों में आए उछाल के बारे में बात करें तो यहां पर कीमतों में 20 से 30 प्रतिशत तक का उछाल देखा जा रहा है।
HR Breaking News (UP Property Price)। यूपी में लगातार बढ़ रहे शहरीकरण की वजह से प्रॉपर्टी की कीमतों में उछाल दर्ज किया जा रहा है क्योंकि यहां पर लोगों को हर तरह की सुविधाएं मिल रही है। यूपी के शहरों और गांव में प्रॉपर्टी की कीमतों में तेजी देखी जा र ही है।
प्रॉपर्टी की कीमतों (Property Price Hike in UP) के बढ़ने की वजह से जो लोग यहां पर नई प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उनकी परेशनी बढ़ सकती है। तो वहीं जिन लोगों के पास पहले से ही यहां पर प्रॉपर्टी है तो उनके लिए शानदार मौका हो सकता है। खबर में जानिये यूपी में प्रॉपर्टी की कीमतों के बारे में पूरी जानकारी।
अलग से बनाएं जाएंगे रेट
औद्योगिक क्षेत्र के लिए अलग से रेट बनाये जाने वाले हैं। पूर्व के रेट में पांच प्रतिशत से अधिक की बढ़ौतरी दर्ज की गई है। डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 अगस्त से नया सर्किल रेट (UP New circle rate) लागू होने वाला है। रविवार तक अवकाश है। ऐसे में 18 अगस्त से बैनामा शुरू होंगे।
आठ साल बाद लागू हुए नये सर्किल रेट
आठ साल के बाद नया सर्किल रेट लागू हो गया है। शहरी क्षेत्र में 40 से 50 प्रतिशत तक सर्किल रेट में उछाल दर्ज किया गया है। कृषि (Agriculture land price in UP) क्षेत्र में 20 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ौतरी दर्ज की जा रही है। एत्मादपुर मदरा और बुढ़ाना गांव में महज 100 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से रेट में बढ़ौतरी दर्ज की गई है।
आगरा में लागू हुए नए सर्किल रेट
आगरा में 16 अगस्त से नया सर्किल रेट (new circle rate) लागू होने वाला है। हालांकि बैनामे 18 अगस्त से नए रेट पर होने वाले हैं। निबंधन विभाग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। आठ साल बाद हो रहे इस बदलाव में शहरी क्षेत्र में 40-50 प्रतिशत और कृषि क्षेत्र (agricultural sector) में 20-30 प्रतिशत तक की बढ़ौतरी दर्ज की जा रही है। एडीए की अटलपुरम टाउनशिप में पहले छह दिनों में 105 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
महज छह दिन में आए 105 आवेदन
एडीए ने ग्वालियर रोड पर ककुआ-भांडई में टाउनशिप अटलपुरम को लांच कर दिया है। पहले चरण में सेक्टर एक के 322 आवासीय भवनों की आनलाइन बुकिंग (Online Flat Booking In UP) की जा रही है। आठ से 13 अगस्त तक छह दिन में ईडब्ल्यूएस, एलआइजी, एमआइजी-1, एमआइजी-3 और एचआइजी भूखंडों के लिए 105 आवेदन किये जा चुके हैं। ईडब्ल्यूएस के छह, एलआइजी के चार, एमआइजी-1 के 23, एमआइजी-2 के 64 और एचआइजी के आठ आवेदन (Flat Booking In UP) आए हैं। ब्रोशर व पंजीकरण शुल्क से एडीए को करीब 2.97 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।
