home page

Railway Update : सीनियर सिटीजन को रेल किराए में कितनी मिलेगी छूट, रेल मंत्री ने किया साफ

Railway Update : भारतीय रेलवे सीनियर सिटीजन यात्रियों को जल्द ही स्लीपर और थर्ड एसी में किराए में छूट दे सकती है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में बताया कि रेलवे की स्थायी समिति ने बुजुर्गों के लिए किराए में रियायतें फिर से शुरू करने की सिफारिश की है-

 | 
Railway Update : सीनियर सिटीजन को रेल किराए में कितनी मिलेगी छूट, रेल मंत्री ने किया साफ

HR Breaking News, Digital Desk- (Railway Update) जल्द ही, भारतीय रेलवे सीनियर सिटीजन यात्रियों को स्लीपर और थर्ड एसी में किराए में छूट दे सकती है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने राज्यसभा में बताया कि रेलवे की स्थायी समिति ने बुजुर्गों के लिए किराए में रियायतें फिर से शुरू करने की सिफारिश की है. इस प्रस्ताव पर रेलवे गंभीरता से विचार कर रही है.

सांसदों की मांग पर सरकार ने दिया जवाब-
वृद्ध नागरिकों (Senior citizens) के लिए रेल किराये में छूट को लेकर राज्यसभा में कई सांसदों ने सरकार से सवाल किया. इस पर रेल मंत्री ने बताया कि रेलवे की स्थायी समिति ने कम से कम स्लीपर और थर्ड AC में वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen) के लिए किराया रियायत दोबारा शुरू करने का सुझाव दिया है. सरकार इस सुझाव पर विचार कर रही है, जिसके बाद इस विषय पर कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

पहले कितनी छूट मिलती थी?
कोविड महामारी से पहले भारतीय रेलवे 60 साल से अधिक उम्र के पुरुषों को 40 फीसदी और 58 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को 50 प्रतिशत की छूट देती थी. यह छूट सभी मेल, एक्सप्रेस (expressway) और राजधानी (rajdhani) जैसी ट्रेनों पर लागू थी, लेकिन महामारी के बाद से यह सुविधा बंद कर दी गई थी.

रेलवे की ताजा स्थिति क्या है?
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने बताया कि रेलवे यात्रियों को उनकी यात्रा लागत पर 45% की सब्सिडी दे रहा है. इसका मतलब है कि ₹100 की यात्रा पर यात्री केवल ₹55 का भुगतान करते हैं. दिव्यांग, कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों, और छात्रों के लिए विशेष छूटें अभी भी जारी हैं. मंत्री ने जोर देकर कहा कि रेलवे आम नागरिकों को सस्ती और सुलभ सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.

उम्मीद की किरण-
वृद्ध नागरिकों को फिलहाल ट्रेन टिकट (train ticket) में छूट नहीं मिलेगी, लेकिन सरकार ने इस पर पुनर्विचार करने का संकेत दिया है. फिलहाल यह छूट बहाल नहीं की गई है, पर भविष्य में इसके फिर से शुरू होने की संभावना है, जिससे बुजुर्ग यात्रियों (elderly pasengers) को राहत मिल सकती है.