home page

Relationship : इस वजह से महिलाएं नहीं करती ये काम, ये है इसके 5 कारण

कई बार महिलाएं अपने पार्टनर के साथ खुश नहीं रह पाती और ये काम करने से इंकार करने लगती है, शोध से वैज्ञानिकों ने इसके कारण ढूंढ निकाले हैं। आइये जानते हैं 

 | 
Many times women are unable to be happy with their partner and refuse to do this work, scientists have found out the reasons for this through research. let's know

HR Breaking News, New Delhi : अगर शारीरिक संबंध हर बार एक जैसा हो और उसमें कोई मसाला या भिन्नता न हो, तो महिलाएं आसानी से रुचि खो सकती हैं. शारीरिक संबंध में बोर होना एक और आम समस्या है और इसलिए इससे निपटने के कई तरीके हैं. हो सकता है कि आपकी शारीरिक संबंध बनाने की भावना या इच्छा आपके साथी के साथ मेल न खाती हो. हालांकि इसके अलावा, कुछ अन्य इमोशनल या शारीरिक कारण भी हो सकते हैं कि कोई महिला आपके साथ शारीरिक संबंध बनाने से क्यों परहेज कर रही है. यदि आपका व्यवहार नीचे बताए गए कारणों में से एक है तो आश्चर्यचकित न हों.

तनाव
शारीरिक संबंध ना बनाने का एक महत्वपूर्ण कारण तनाव है. जब आप इमोशनली खराब स्थिति में होते हैं, तो आप पर इतना बोझ होता है कि आप उस तनाव के अलावा और कुछ नहीं सोच सकते.

Affair : प्रेमी ने गर्लफ्रेंड के साथ किया ये काम , ढाई महीने बाद पता चली सचाई

खराब शारीरिक संबंध
कुछ मामलों में जब पुरुष परफॉर्म करने में असमर्थ होता है तो महिलाओं को सेक्सुअल संतुष्टि नहीं मिल पाती, जिसके कारण वो रुचि खो देती हैं. यह एक बहुत ही आम समस्या है और कई पुरुष इस मुद्दे को अपने अंदर स्वीकार नहीं कर पाते हैं.

दर्द
शारीरिक संबंध के दौरान दर्द का मतलब शरीर के अंदर कुछ गड़बड़ है. इसमें पेल्विक फ्लोर डिसफंक्शन शामिल है. ये तब होता है जब श्रोणि के आधार में मांसपेशियां आराम नहीं करती हैं. एक अन्य हार्मोनल बदलाव है जहां टेस्टोस्टेरोन और एस्ट्रोजन का लेवल दर्दनाक शारीरिक संबंध का कारण बन सकता है.

Affair Story : बॉयफ्रेंड से शादी करने के लिए बनाया ये प्लान, 4 दिन बाद लवर ने किया ये काम

बदबू
शरीर की दुर्गंध किसी को भी दूर कर देती है और इसमें महिलाएं भी शामिल हैं. यदि आपको बहुत पसीना आता है या मुंह से दुर्गंध आती है, तो किसी से यह अपेक्षा न करें कि वह इसे स्वीकार करेगा चाहे वह आपसे कितना भी प्यार क्यों न करे.

मनोवैज्ञानिक कारण
जब बहुत अधिक एंग्जाइटी या डिप्रेशन होता है, तो इसका सीधा असर आपकी सेक्स ड्राइव पर पड़ता है. 

Rahul Gandhi news : राहुल गांधी को सजा, इन राज्यों में भी चल रहे हैं 4 केस