SDM Jyoti Maurya case : ससपेंड होने के बाद भी कमांडेंट मनीष दुबे को मिलेंगी ये सहूलतें
SDM Jyoti Maurya के केस में एक नया मोड आया है, मनीष दुबे को निलंबित कर दिया गया है, पर क्या आप जानते हैं के ससपेंड होने के बाद भी मनीष दुबे को ये सहूलतें मिलेंगी |
HR Breaking News, New Dellhi : यूपी की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में आए जिला होमगार्ड्स कमांडेंट मनीष दुबे पर निलंबन की तलवार लटक रही है. यूपी होमगार्ड्स डीजी बीके मौर्या ने नीष दुबे को निलंबित करने की सिफारिश प्रदेश सरकार के पास भेज दी है. अगर मनीष दुबे निलंबित होते हैं तो भी उन्हें कई सुविधाएं मिलती रहेंगी. आइए जानते हैं, वह कौन-कौन सी सुविधाएं हैं जो मनीष दुबे को मिलती रहेंगी…
सरकारी घर और गाड़ी
SDM Jyoti Maurya को पति से भी ज्यादा मिलती है सैलरी, महीने में कमाती है इतना
जिला होमगार्ड्स कमांडेंट मनीष दुबे निलंबित होते हैं तो इसके बाद भी उनसे सरकारी घर और सरकारी गाड़ी की सुविधा नहीं छीनी जाएगी. वह सरकारी आवास में बने रहेंगे. साथ ही ऑफिस में किसी जांच या जरूरी काम से बुलाए जाने पर सरकारी गाड़ी का उपयोग भी कर सकेंगे. उनके आवास परिसर में काम करने वाले कर्मचारी और बॉडीगार्ड भी बने रहेंगे. न्यायालय में गवाही देने जाने या विभागीय जांच में शामिल होने पर यात्रा भत्ता भी मिलता रहेगा.
मिलती रहेगी मेडिकल फैसिलिटी
निलंबित होने के बाद भी मनीष दुबे और उनके परिवार को सरकारी अस्पतालों में इनडोर और आउटडोर दोनों चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी. वह जीवनयापन भत्ते का पुनरीक्षण करा सकते हैं. पीएफ अकाउंट से अग्रिम या निकासी निकाल सकते हैं. मनीष दुबे पास और पीटीओ सुविधा भर प्राप्त कर सकते हैं.
SDM Jyoti Maurya को पति से भी ज्यादा मिलती है सैलरी, महीने में कमाती है इतना
निलंबित होने के बाद कितनी मिलेगी सैलरी ?
निलंबित होने के बाद मनीष दुबे को तीन महीने तक 50 फीसदी सैलरी मिलने लगेगी. अगर तीन महीन में जांच पूरी नहीं हुई तो 75 फीसदी सैलरी मिलेगी. अगर छह महीने में जांच पूरी नहीं हो सकी तो पूरी सैलरी मिलने लगेगी.
SDM Jyoti Maurya को पति से भी ज्यादा मिलती है सैलरी, महीने में कमाती है इतना