home page

रिश्ते शर्मसार : पति की इस आदत से परेशान पत्नी को पड़ोसी साथ हुआ प्यार, दोनों ने कई बार बनाये संबंध

extramarital affair : पति की ये बहुत गंदी आदत थी, वो हद से जायदा कंजूस था और ज्यादा  महिला पर पूरा खर्चा करता था जिससे महिला पड़ोसी के तरफ आकर्षित हो गयी और उससे प्यार करनी लग गयी. आइये जानते हैं इनकी कहानी 

 | 
https://hrbreakingnews.com/static/c1e/client/93802/uploaded/7da6a2210c7566d9a8cc8e4a8696f4e3.png?width=789&height=550&resizemode=4

HR Breaking News, New Delhi : उत्तर प्रदेश के आगरा में गायब युवक को लेकर पुलिस ने तीन महीने बाद सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. दरअसल सोमवार को पुलिस ने एक लाश बरामद की, जिसकी पहचान सत्यपाल के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने तीन महीने से गायब 34 वर्षीय युवक को इस मामले में गिरफ्तारी करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है.

Affair : पति में थी कमी तो ससुर ने की संबंध बनने की कोशिश, थाने तक जा पहुंचा मामला

ये पूरा मामला जिले के खेड़ा राठोर गांव की है. जहां रहने वाले सत्यपाल के गायब होने को लेकर उसके चचेरे भाई सिद्धार्थनाथ ने 30 मार्च को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. सिद्धार्थनाथ ने शिकायत में कहा था कि उनका चचेरा भाई सत्यपाल तीन दिन से गायब है. वहीं इस मामले में पुलिस ने कहा है कि सत्यपाल का शव सोमवार को बरामद किया गया है.

हत्या के तीन महीने बाद पत्नी गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि करीब तीन महीने की जांच के बाद पता चला कि मृतक की पत्नी सर्वेश ही सत्यपाल के कत्ल के पीछे है. बता दें कि दोनों की शादी 9 साल पहले हुई थी, लेकिन दो बच्चों की महिला अपने कंजूस पति से खुश नहीं थी. पुलिस पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया कि सत्यपाल की गैरमौजूदगी में उसे अपनी जरूरत की चीजें पड़ोसियों से मांगनी पड़ती थी. जिसके चलते वह अपने पति से नाराज थी.

Affair : पति में थी कमी तो ससुर ने की संबंध बनने की कोशिश, थाने तक जा पहुंचा मामला

पड़ोसी युवक से था संबंध
बाद में महिला का 22 वर्षीय पड़ोसी युवक विजय के साथ संबंध हो गया. एक साल के रिश्ते के बाद सर्वेश ने सत्यपाल को रास्ते से हटाने का फैसला किया. महिला विजय से शादी करना चाहती थी. आरोपी महिला सर्वेश ने विजय को 10,000 रुपये और जेवर देकर सत्यपाल की हत्या करने को कहा. विजय ने हत्या की सुपारी शिवव्रत, विपिन और छत्रपाल नाम के अपराधियों को दिया. चारों ने सत्यपाल की गला दबाकर हत्या कर दी और शव जंगल में फेंक दिया.

पुलिस ने बताया कि छत्रपाल के अलावा सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. सत्यपाल की हत्या के आरोपियों पर पुलिस ने हत्या, हत्या का सबूत मिटाने और गलत जानकारी देने की धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Affair : पति में थी कमी तो ससुर ने की संबंध बनने की कोशिश, थाने तक जा पहुंचा मामला