home page

Supreme Court - सुप्रीम कोर्ट ने कर्मचारियों को दिया सुप्रीम झटका, सुनाया ये आदेश

कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर। दरअसल कर्मचारियों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अहम निर्देश दिए है। जिसके चलते कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है। आइए नीचे खबर में जानते है सरकार की ओर से आए कर्मचारियों के लिए आदेश के बारे में। 

 | 
Supreme Court - सुप्रीम कोर्ट ने कर्मचारियों को दिया सुप्रीम झटका, सुनाया ये आदेश

HR Breaking News, Digital Desk- वॉलंटरी रिटायरमेंट लेने वाले कर्मचारियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अहम निर्देश दिया है. अदालत का कहना है कि रिटायरमेंट की तारीख से पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) लेने वाले कर्मचारी सेवानिवृत्ति की उम्र पूरी करने के बाद रियाटर  होने वाले कर्मचारियों के साथ समानता का दावा नहीं कर सकते हैं.

शीर्ष अदालत ने यह टिप्पणी मुंबई हाईकोर्ट के एक फैसले को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई के दौरान की है. बता दें कि ये याचिका वीआरएस लेने वाले कर्मचारियों ने दायर की थी. इस याचिका में वेतनमान में संशोधन का लाभ नहीं मिलने का जिक्र है.

कोर्ट का कहना है कि महाराष्ट्र राज्य वित्तीय निगम के वे कर्मचारी अलग स्थिति में हैं जिन्होंने वीआरएस का लाभ लिया और अपनी सेवा को स्वेच्छा से छोड़ दिया. कोर्ट का कहना है कि वीआरएस लेने वाले लोग ऐसे कर्मचारी के साथ समानता का दावा नहीं कर सकते हैं  जो अपना पूरा कार्यकाल पूरा होने के बाद रिटायर हुए हैं. वे उन कर्मचारियों के साथ समानता का दावा नहीं कर सकते जिन्होंने लगातार काम किया, अपने कर्तव्यों का निर्वहन हुआ और फिर सेवानिवृत्त हुए.

वेतन संशोधन पर कोर्ट ने की अहम टिप्पणी-


सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि वेतन संशोधन का मामला कार्यकारी नीति निर्माण के क्षेत्रमें आता है. अदालत ने कहा कि इसमें एक बड़ा सार्वजनिक हित भी शामिल है. यह सार्वजनिक क्षेत्र के अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन में संशोधन से संबंधित है. अच्छी सार्वजनिक नीति वह है जो संघ और राज्य सरकारों और अन्य सार्वजनिक नियोक्ताओं को समझें, जिन्हें समय-समय पर वेतन में संशोधन करना होता है.

कोर्ट का कहना है कि वेतन संशोधन से सार्वजनिक रोजगार के प्रति प्रतिबद्धता और वफादारी की भावना को प्रोत्साहित करने जैसे अन्य उद्देश्य भी पूरे होते हैं.