home page

यातायात नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई: एडीसी

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार। अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविंद्रा पाटिल ने सड़क सुरक्षा के दृष्टिïगत निर्धारित मापदंडों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (भवन व मार्ग शाखा) के अधिकारियों को विभिन्न सडक़ मार्गों की मरम्मत के अतिरिक्त अन्य कार्यों को अविलंब पूरा करने के निर्देश
 | 
यातायात नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई: एडीसी

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार। अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविंद्रा पाटिल ने सड़क सुरक्षा के दृष्टिïगत निर्धारित मापदंडों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (भवन व मार्ग शाखा) के अधिकारियों को विभिन्न सडक़ मार्गों की मरम्मत के अतिरिक्त अन्य कार्यों को अविलंब पूरा करने के निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त उपायुक्त शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बगैर हेलमेट, रेड लाईट जंपिंग, बगैर सीटबेल्ट, ऑवर लोडिंग तथा ऑवर स्पीडींग वाहन चालकों के अधिक से अधिक चालान करने के निर्देश दिए हैं।

महापौर ने वार्ड 10 के राशन डिपो को रद्द करने को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

उन्होंने लोक निर्माण विभाग (भवन व मार्ग शाखा) के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न सडक़ मार्गों पर गढ़े होने के कारण सडक़ दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसलिए आदमपुर बस स्टैण्ड से भादरा फाटक, मार्बल सिटी से बिठमडा रोड़, आदमपुर अन्डरपास, कोहली रोड़, लालपुर-खरड़ अलीपुर, अग्रोहा-आदमपुर रोड़, आदमपुर-सिसवाल, लाखपूल-शिवालय रोड़, आदमपुर फलाई ऑवर, ढंढूर फलाई ऑवर, अग्रोहा-आदमपुर रोड़ तथा आदमपुर-लाड़वी रोड़ पर गढ़ो की मरम्मत का कार्य तत्परता से करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए समुचित प्रबंधन करने के निर्देश दिए हैं। आरटीए सचिव डॉ सुनील कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा ऑवर लोडिंग वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले में जुलाई मास के दौरान 351 ऑवर लोडिंग वाहनों के चालान करके 1 करोड़ 19 लाख 82 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई। इस अवसर पर हिसार के एसडीएम जगदीप सिंह, नारनौंद के एसडीएम विकास यादव, बरवाला के एसडीएम राजेंद्र कुमार, उप-पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।