Teacher Student Affair: पहले अध्यापक ने छात्रा की जमकर धुलाई, फिर भरनी पड़ी मांग
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, रिलेशनशिप डेस्क.गुरु-छात्र के बीच का रिश्ता भगवान और भक्त जैसा होता है। इनका रिश्ता बहुत ही पवित्र माना जाता है। लेकिन आज के दौर में लोग इस रिश्ते की मर्यादा का तार-तार करने पर लगे हुए हैं। बिहार के नालंदा से एक ऐसी ही घटना सामने आई है। जहां पर शिक्षक और छात्रा साथ में एक कमरे में प्यार कर रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया। इसके बाद उन्होंने शिक्षक को कभी ना भूलने वाला सबक सिखाया।
कमरे में टीचर और छात्रा को पकड़ा गया रंगे हाथों
नालंदा के सारे थाना क्षेत्र के गिलानी गांव से मामला जुड़ा है। यहां के रहने वाले अभिषेक कुमार बच्चों को शिक्षा देने के मकसद से एक स्कूल खोल रखा था। गांव के बच्चे और बच्चियां स्कूल में पढ़ने आया करते थे। इस दौरान अभिषेक का एक लड़की के साथ इश्क हो गया।मंगवार (7 फरवरी) को वो और छात्रा एक कमरे में एक दूसरे में खोए हुए थे। इस बात की भनक ग्रामीणों को लग गई। उन्होंने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। पहले तो टीचर और लड़की का वीडियो बनाया गया। जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया ।
टीचर और छात्रा की कराई शादी
इसके बाद गांव के लोगों ने टीचर की खूब धुनाई की। बात यहीं नहीं रुकी, गुस्से में आग बबूला ग्रामीण टीचर और छात्रा की शादी करा दी। गांव वालों के दबाव में आकर अभिषेक को छात्रा के साथ शादी करनी पड़ी। हालांकि उसने थाने में इसके खिलाफ कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराया है। पुलिस का कहना है कि गांव के लोगों से इस घटना के बारे में पता चला है। लेकिन कोई लिखित शिकायत अभी तक नहीं आई है। अगर कोई केस कराने आता है तो कार्रवाई की जाएगी।
आए दिन शिक्षा के मंदिर को किया जाता है नापाक
बिहार के नालंदा से जुड़ी ऐसी घटना कोई पहली नहीं है। आए दिन इस तरह की खबर सामने आती है। जहां पर शिक्षक छात्रा के साथ वक्त गुजारता है और फिर उसे छोड़ देता है। कई बार इस रिश्ते को बदरंग करने वाली खबर सामने आती है। शिक्षा का मंदिर ऐसे टीचर की वजह से नापाक हो जाता है।
