home page

Teacher Student Affair: छात्र को महिला टीचर रात को लेकर जाती थी कब्रिस्तान, फिर करती ये गंदा काम, खुल गई पोल

समाज सुधारने में अध्यापक का अहम योगदान होता है लेकिन अगर वहीं डॉक्टर काम खराब करने लगे तो सोचिए कहा होगा। ऐसा ही इस कहानी में हुआ है जहां महिला टीचर की सभी के सामने पोल आ गई।
 | 
Teacher Student Affair: छात्र को महिला टीचर रात को लेकर जाती थी कब्रिस्तान, फिर करती ये गंदा काम, खुल गई पोल

HR Breaking News] डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, टीचर और छात्र का संबंध काफी पवित्र माना गया है। लेकिन कभी-कभी शिक्षक और छात्र दोनों इस रिश्ते की पवित्रता को कलंकित करने का काम करते हैं। अमेरिका नेब्रास्का में एक स्कूल में पढ़ाने वाली 25 साल की महिला टीचर ने भी कुछ ऐसा ही किया। वो एक किशोर छात्र को कब्रिस्तान ले जाती थी और उसके साथ सेक्स किया करती थी। हालांकि राज खुलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

छात्र के साथ डेट कर रही थी महिला टीचर
अमेरिका के नेब्रास्का में अधिकारियों के अनुसार, 25 साल की कैली हेइक्स (Cali Heikes) को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसपर आरोप है कि वो सप्ताह में तीन बार एक 17 साल के छात्र को घर से कब्रिस्तान लेकर जाती थीं। जहां पर दोनों सेक्स किया करते थे।12 जनवरी को सबसे पहले दो वाहनों को विनसाइड कब्रिस्तान के आसपास के क्षेत्र से निकलते देखा गया।अधिकारी ने कथित तौर पर उन कारों में से एक को रोक दिया जिसे पुरुष छात्र चला रहा था।यह पूछे जाने पर कि वह वहां क्या कर रहा था, छात्र ने कथित तौर पर कहा कि वह अपने दोस्त कैली के साथ कब्रिस्तान गया था। इसके बाद पुलिस ने अन्य वाहनों पर भी नजर दौड़ाया जिसमें हाइक्स की काले रंग की शेवरलेट एसयूवी भी शामिल था।

ऐसे खुली पोल

पुलिस को शक होने के बाद उन्होंने छात्र के बहन के साथ संपर्क किया। उसने बताया कि हेइक्स रात में छात्र के घर आ जाती थी और फिर उसके साथ रोमांस करती थी। इतना ही नहीं दोनों घर के बाह सप्ताह में दो या तीन बार मिल रहे थें।छात्र के परिवारवालों ने अधिकारियों को बताया कि वो उनसे पूछा करता था कि अगर वह 25 साल की लड़की के साथ डेटिंग कर रहा होता तो उन्हें कैसा लगता।

20 साल तक की हो सकती है सजा

बता दें कि नेब्रास्का में सेक्स सहमति की उम्र 16 वर्ष है। लेकि एक शिक्षक और एक छात्र के बीच यौन संबंध हमेशा अवैध होता है। इसे वहां पर अपराध माना जाता है। अगर हाइक्स को दोषी ठहराया जाता है तो उसे 20 साल की सजा हो सकती है।हेइक्स को गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद $2,000 के मुचलके पर ज़मानत दी गई।उसकी तस्वीर को विनसाइड पब्लिक स्कूल की वेबसाइट की स्टाफ सूची से भी हटा दिया गया है।