Delhi में इस जगह बनेगा देश का सबसे बड़ा मॉल, 28 लाख वर्गफुट में किया जाएगा डेवलेप, 20 लाख लोग करेंगे काम
Largest Mall Of India : दिल्ली में अब एक नए मॉल का र्निमाण होने वाला है। इस माल को देश का सबसे बड़ा मॉल बताया जा रहा है। ये मॉल 28 लाख वर्गफुट में बनाया जाएगा। इस मॉल (New mall in Delhi) की वजह से 20 लाख से भी ज्यादा लोगों को काम मिलेगा। इसके अलावा मॉल के बनने के कई और फायदे भी रहने वाले हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में पूरी डिटेल।
HR Breaking News - (Largest Mall in India)। पिछले कुछ दिनों पहले एक खबर सामने आ रही थी कि अब देश भर में मॉल की कल्चर डाउन हो रहा है। इसके अलावा देशभर के कई मॉल विरान भी पड़े हैं। हालांकि अब दिल्ली में अब देश के सबसे बड़े मॉल का र्निमाण होने जा रहा है। इस मॉल (india's largest mall) को , 28 लाख वर्गफुट के इलाके में डेवलेप किया जाएगा। इस मॉल के बनने की वजह से लोगों को काफी लाभ होगा। इसके अलावा इस नये मॉल का र्निमाण कार्य अब जल्द ही शुरु होने वाला है। खबर में जानिये मॉल से जुड़ी पूरी जानकारी के बारे में।
यहां पर होगा नये मॉल का र्निमाण-
जानकारी के लिए बता दें कि देश के सबसे बड़े मॉल को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट एयरोसिटी (IGI Airport) के साथ बनाया जाने वाला है। इस मॉल को बनाने में लगभग 2.5 अरब डॉलर (करीब 21 हजार करोड़ रुपये) की लागत आएगी। उम्मीद है कि इस मॉल (where is Largest Mall in India) को साल 2027 तक तैयार कर दिया जाएगा। ये मॉल देश का पहला एयरोट्रोपोलिस मॉल भी होगा।
इतने इलाके में होगा मॉल का र्निमाण-
देश का मौजूदा सबसे बड़ा मॉल (DLF Mall of India) जहां 21.11 लाख वर्गफुट की जमीन पर बना हुआ है। वहीं नया बनने वाला मॉल करीब 28 लाख वर्ग फुट की जमीन पर बनाया जाएगा। इसका मतलब हुआ कि ये मॉल करीब 7 लाख वर्गफुट ज्यादा बड़ा होने वाला है। सिर्फ इतना ही नहीं एयरपोर्ट (DLF Mall location) के आसपास ऑफिस, रिटेल, फूड कोर्ट और एंटरटेनमेंट के लिए कुल 1.80 करोड़ वर्गफुट में निर्माण किया जाएगा। मॉल अभी दिल्ली के वसंत कुंज में बने मॉल से करीब दोगुना बड़ा होगा।
दिल्ली के इस मॉल की खासियत-
देश का सबसे बड़ा मॉल बनाने जा रही भारती रियलिटी (Bharti Reality MD) के एमडी व सीईओ एसके सयाल का मानना है कि उन्होंने इस मॉल (Delhi new mall) को बनाने से पहले दुनियाभर में अपनी टीम को भेजकर बेस्ट सुविधाओं की तैयारी करनी शुरू कर दी है।
साल 2029 तक विकसित हो जाएगा मॉल-
यह एयरोसिटी (Bharti Reality Aerocity) साल 2029 तक पूरी तरह विकसित कर दी जाएगी। यहां पर करीब 20 लाख लोगों को काम करने का मौका दिया जाएगा। जबकि दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) की सालाना क्षमता बढ़कर 14 करोड़ तक पहुंचा दी जाएगी। जाएगी। मॉल के नीचे अंडरग्राउंड पार्किंग में एकसाथ 8,000 कारों को खड़ा किया जा सकेगा।
