UP में बनने जा रहा सबसे महंगा लिंक एक्सप्रेस वे, 1 किलोमीटर पर करोड़ो होंगे खर्च
UP News : यूपी में नए-नए एक्सप्रेसवे के निर्माण से प्रदेश को एक्सप्रेसवे के ग्रीड बनाने की तैयारी में जुटी है। यहां कई ऐसे एक्सप्रेसवे है, जो निर्माणाधीन है। अब यूपी में जल्द ही गंगा एक्सप्रेसवे के बाद सबसे महंगा लिंक एक्सप्रेस बनकर तैयार होने वाला है। इस एक्सप्रेसवे (UP Expressway) के निर्माण के लिए 1 किलोमीटर पर करोड़ों रुपये खर्च होने की संभावना है। आइए खबर में जानते हैं इस एक्सप्रेसवे के बारे में।
HR Breaking News - (UP News) प्रदेश सरकार अब सड़क नेटवर्क की मजबूती के लिए एक ओर नए लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण की तैयारी में जुट गई है। ये नया लिंक एक्सप्रेसवे (UP Link Expressway) प्रदेश का सबसे महंगा एक्सप्रेसवे हो सकता है। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण में 1 किलोमीटर पर करोड़ों रुपये खर्च होने की लागत आंकी गई है। आइए खबर में जानते हैं कि यूपी का ये एक्सप्रेसवे कहां बनने वाला है।
कैबिनेट ने प्रस्ताव को दी मंजूरी
यूपी सरकार ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra-Lucknow Expressway) से गंगा एक्सप्रेस-वे को कनेक्ट करने के लिए ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेसवे को लेकर घोषणा की है। इस एक्सप्रेसवे के संबंध में कैबिनेट ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मंत्रिपरिषद ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से गंगा एक्सप्रेस-वे तक लिंक एक्सप्रेसवे फर्रुखाबाद में आवागमन को नियंत्रित करने के लिए ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण इन्जीनियरिंग प्रोक्योरमेन्ट एवं कन्स्ट्रक्शन (Engineering Procurement & Construction) पद्धति पर 6 लेन चौड़ाई में किये जाने के प्रस्ताव को अप्रूवल दे दिया गया है।
इन जिलों को होगा बंपर फायदा
बता दें कि यूपी में बनने वाला यह एक्सप्रेस-वे (UP Expressway Updates) राज्य के सबसे महंगे रोड इंफ्रा में से एक होने वाला है। इससे पहले 91 किलोमीटर के लिए 7300 करोड़ रुपये का खर्च गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर किया गया था। यानी उस समय में हर 1 किलोमीटर पर तकरीबन 80 करोड़ रुपये का खर्च किया गया था। अब फर्रूखाबाद के लिए इस एक्सप्रेस-वे के प्रस्ताव ने इस रिकॉर्ड को भी पिछे छोड़ दिया है। लागत की बात करें तों इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण में 1 किलोमीटर के लिए तकरीबन 82 करोड़ रुपये का खर्च आ सकता हैं। इस लिंक एक्सप्रेस-वे (UP Link Expressway) से फर्रूखाबाद जिले को बंपर लाभ हो सकता है।
कहां से कहां तक बनेगा यह एक्सप्रेसवे
आवागमन को सुगम बनाने के लिए इस प्रस्तावित लिंक एक्सप्रेस-वे की शुरुआत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra-Lucknow Expressway), कुदरैल से होगी और गंगा एक्सप्रेस-वे, सयाइजपुर पर जाकर यह एक्सप्रेसवे समाप्त होगा। एक्सप्रेस-वे की प्रस्तावित लम्बाई 90.838 किमी एवं लागत 7488.74 करोड़ रुपये आंकी गई है।
एक्सप्रेसवे ग्रिड बनेगा यूपी
इस एक्सप्रेसवे (UP Expressway news) के निर्माण के कार्य में केन्द्र सरकार की कोई हिस्सेदारी नहीं है। ईपीसी पद्धति पर टेंडर के जरिए निर्माणकर्ता संस्था का चुनाव करते हुए निर्माण कार्य हेतु 548 दिवस एवं निर्माण कार्य समाप्ति के साथ ही इसका अनुरक्षण 5 वर्षों तक कराया जाएगा।
तीनों एक्सप्रेस-वे को किया जाएगा लिंक
बता दें कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra-Lucknow Expressway) व बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे निर्माण के उपरान्त ही संचालित किया गया हैं। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस दे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मिलकर खत्म होता है। गंगा एक्सप्रेस-वे अभी निर्माणाधीन है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे व बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के मिलान बिन्दु कुदरैल से गंगा एक्सप्रेस-वे को वाया फर्रुखाबाद ग्रीन फील्ड लिक एक्सप्रेस-वे के जरिए जोड़ा जाना प्रस्तावित किया गया है। प्रस्तावित लिंक एक्सप्रेस-वे (Link Expressway) एक तरह से बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे को गंगा एक्सप्रेस-वे तक उत्तर दक्षिण दिशा में विस्तारित करने का प्लान बनाया गया है और साथ ही सरकार का प्लान है कि यूपी में गंगा एक्सप्रेस-वे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे व बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे तीनों एक्सप्रेस-वे को आपस में लिंक कर एक्सप्रेसवे की ग्रिड तैयार की जाए।
