home page

नए मेट्रो रूट से Delhi-NCR वालों का सफर होगा आसान, 2029 तक पूरा होगा मेट्रो लाइन का काम

Delhi-NCR - दिल्ली मेट्रो फेज-4 के तहत, ग्रीन लाइन का विस्तार इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक किया जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक अपको बता दें कि डीएमआरसी ने इसके निर्माण और डिजाइन के लिए टेंडर जारी कर दिया है। इसका काम साल 2029 तक पूरा होगा... इससे जुड़ी पूरी डिटेल जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-

 | 
नए मेट्रो रूट से Delhi-NCR वालों का सफर होगा आसान, 2029 तक पूरा होगा मेट्रो लाइन का काम

HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi-NCR) दिल्ली मेट्रो फेज-4 के तहत, ग्रीन लाइन का विस्तार इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक किया जाएगा। यह एक्सटेंशन बहादुरगढ़ से आने वाले यात्रियों के लिए बहुत फायदेमंद होगा, जो उन्हें दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से जोड़ेगा। 2029 तक इस परियोजना के पूरा होने की उम्मीद है। DMRC ने इसके निर्माण और डिजाइन के लिए टेंडर जारी कर दिया है।

डीएमआरसी ने दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर के निर्माण के लिए बोली प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस 12.3 किलोमीटर लंबे रूट पर 10 नए मेट्रो स्टेशन बनेंगे। बोली लगाने वाली कंपनी को 24 करोड़ रुपये की सिक्योरिटी राशि जमा करनी होगी और काम 42 महीने में पूरा करना होगा। यह एक्सटेंशन दिल्ली मेट्रो के नेटवर्क को और मजबूत करेगा।

बनाए जाएंगे चार स्थानों पर अंडर ग्राउंड स्टेशन-

 मार्च, 2024 को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज के तहत दो नए कॉरिडोर को मंजूरी दी। इनमें से एक कॉरिडोर लाजपत नगर (lajpat nagar) से साकेत जी ब्लॉक तक है। यह कॉरिडोर लगभग 8 किलोमीटर लंबा है और 'गोल्डन लाइन' का हिस्सा होगा। हाल ही में, डीएमआरसी (DMRC) ने इस कॉरिडोर के लिए टेंडर जारी किया है, जिसके अनुसार इसमें चार भूमिगत स्टेशन बनाए जाएंगे।

ग्रीनलाइन एक्सटेंशन में 10 स्टेशन होंगे-

इसके अलावा नबी करीम में पांचवे स्टेशन की एंट्री और एग्जिट पर भी काम होगा। चोथे फेज के तहत ग्रीनलाइन एक्सटेंशन (Greenline Extension) में 10 स्टेशन होंगे। इनमें इंद्रलोक, दयाबस्ती, अजमल खान पार्क, झंडेवालान मंदिर, नबी करीम, नई दिल्ली, दिल्ली गेट, दिल्ली सचिवालय और इंद्रप्रस्थ शामिल हैं। इस एक्सटेंशन कॉरिडोर में पांच इंटरचेंज शामिल है। ये इंटरचेंज इंद्रलोक, नबी करीम, नई दिल्ली, दिल्ली गेट और इंद्रप्रस्थ होंगे।

बहादुरगढ़ को बेहतर कनेक्टिविटी प्राप्त होगी-

दिल्ली मेट्रो का इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर पांच प्रमुख लाइनों - रेड, मैजेंटा, यलो, वॉयलेट और ब्लू को आपस में जोड़ेगा। यह 12.37 किलोमीटर का कॉरिडोर हरियाणा के बहादुरगढ़ को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इससे हरियाणा (Haryana) के लोगों को सीधा फायदा होगा। वर्तमान में इस कॉरिडोर को 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।