UP वालों को मिलेगा बड़ा तोहफा, 6 गांवों से होकर गुजरेगा 92 KM लंबा एक्सप्रेसवे, फर्राटेदार होगा सफर
UP Expressway : यूपी वालों को अब जल्द ही एक ओर नए एक्सप्रेसवे की सौगात मिलने वाली है। यूपी में अब वाहनों की रफ्तार के लिए और आवागमन सुगम बनाने के लिए 92 KM लंबा एक्सप्रेसवे बनाया जाने वाला है। ये नया एक्सप्रेसवे (UP Expressway Updates) 6 गांवों से होकर गुजरने वाला है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं यूपी में बनने वाले इस नए एक्सप्रेसवे के बारे में।
HR Breaking News : (UP News) शहरों की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए यूपी सरकार की ओर से नए-नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। अब जल्द ही यूपी में 92 KM लंबे लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे (UP Expressway News) के निर्माण से वाहनचालकों का सफर एकदम फर्राटेदार होगा । इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से 6 गांवों के किसानों को बंपर लाभ मिलेगा। आइए खबर में जानते हैं कि ये एक्सप्रेसवे कहां बनने वाला है।
92 किलोमीटर लंबा होगा यह एक्सप्रेसवे
जानकारी के लिए बता दें कि फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे (Farrukhabad Link Expressway Update) का एलाइंमेंट रूट तैयार किया जा चुका है।इसका प्रस्ताव हरदोई जिला प्रशासन ने यूपीडा को भेज दिया है। जैसे ही इसके लिए मार्ग तय होते हैं तो भूमि खरीद से जुड़े संशोधित प्रस्ताव को यूपी एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को भेज दिया जाएगा।
इस लिंक एक्सप्रेसवे (UP New Link Expressway) की शुरुआत इटावा जिले के कुदरैल गांव से होगी और हरदोई जिले की सवायजपुर तहसील के कौसिया गांव तक होकर जाएगा। एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को आपस में जुड़ाव करेगा और यह एक्सप्रेसवे तकरीबन 92 किलोमीटर लंबा होगा।
हरदोई के इन 6 गांवों से गुजरेगा
बता दें कि हरदोई जिले की सवायजपुर तहसील के 6 गांवों से ये एक्सप्रेसवे (UP New Project) गुजरेगा। इन गावों में सरसई, कनकापुर, सैदापुर, मरकड़ा, रायपुर, तिमिरपुर गांव का नाम शामिल हैं। इसके लिए जिन किसानों की जमीन ली जाने वाली है, उनकी लिस्ट तैयार कर ली गई है। नियमों के अनुसार इनको मुआवजा दिलाने का प्रोसेस शुरू होगा।
किन जिलों के लोगों को मिलेगा फायदा
जैसे ही इसर लिंक एक्सप्रेसवे (UP Link Expressway Updates) का निर्माण हो जाता है तो इससे फर्रुखाबाद और हरदोई ही नहीं बल्कि इसके आसपास के जिलों का आवागमन काफी सुगम होगा। सबसे पहले तो यह एक्सप्रेसवे 6 लेन का बनाया जाएगा, जो बाद में 8 लेन तक हो सकेगा। गंगा एक्सप्रेसवे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के जुड़ने से वाराणसी से लेकर प्रयागराज, चित्रकूट, झांसी, आगरा और दिल्ली तक का सफर काफी आसान होगा।
बजट में लिया गया था निर्णय
योगी सरकार (yogi government) ने इसी साल बजट में इस एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर ऐलान किया था। बता दें कि एक्सप्रेस के निर्माण के लिए यूपीडा ने रेडीकान इंडिया लिमिटेड का प्रोजेक्ट डेवलपमेंट कंसल्टेंट को इसकी जिम्मेदारी सौपीं है। शासन की ओर से लिंक एक्सप्रेसवे को हरी झंडी पहले ही मिल चुकी है। जैसे ही इस एक्सप्रेसवे का एलाइंमेंट रूट (Alignment route of the expressway) तय होता है तो उसके बाद अब इस पर काम और तेज होगा।
